(सिरसा)माँ की पूजा ही सफलता का मूल मंत्र :- प्रो गणेशी लाल
- 09-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
सिरसा 9 अक्टूबर (आरएनएस)। ओडिशा के पूर्व राज्यपाल प्रो गणेशी लाल ने कहा कि जब हम ओडिशा के राज्यपाल थे जब हमने राजभवन को लोक भवन बना दिया था। ऐसा इसलिए क्यूंकि बच्चों में भगवान का वास हैं और ऐसे बाल कृष्ण के दर्शन करना किसी सौभाग्य से कम नहीं। आज अगर बच्चों में मातृ प्रेम जागृत होगा तो यकीन वह कामयाबी के उच्चतम शिखर तक पहुँच पाएंगे। प्रो गणेशी लाल हारे का सहारा चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से कीर्तिनगर स्थित सरकारी स्कूल में भोग सरामणि व भात सरामणि पहल के तहत भोजन वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। स्कूल में पहुचने पर प्रो गणेशी लाल, हारे का सहारा ट्रस्ट के प्रधान मनीष सिंगला व लक्ष्य सिंगला का भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर प्रो गणेशी लाल ने कहा कि जीवन में सच्ची और स्थायी सफलता का सबसे बड़ा मंत्र है, जन्म देने वाली माँ को सर्वोपरि मानना और उनकी पूजा करना। माँ ही वह पहली शक्ति हैं जिन्होंने आपको इस संसार में आने का जीवनदान दिया। माँ की सेवा करना, साक्षात देवी की पूजा करने जैसा है। माँ का प्रेम संसार में एकमात्र निष्काम है।मनीष सिंगला ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हारे का सहारा ट्रस्ट ने वर्ष 2025 में भात सरामणि व भोग सरामणि मुहिम शुरू हुई हैं और आज सिंगला परिवार की तीनों पीढिय़ाँ आपके बीच नतमस्तक हैं। मनीष सिंगला ने कहा कि अगर आप जीवन में कामयाब होना चाहते है तो रोजाना अपनी माता श्री के चरणों में पुष्प अर्पित करें। माँ की पूजा ही सर्वोपरि हैं । बच्चा जब पैदा होता हैं तो रोता हैं लेकिन माँ के स्पर्श में आते ही वो ख़ुद को सुरक्षित महसूस करता हैं। मनीष सिंगला ने कहा कि अहंकार नर्क का द्वार हैं और माँ की गोद स्वर्ग का सिंहासन हैं। इसलिए मौन रहने की कला सीखिए।मनीष सिंगला ने श्री श्याम बाबा व माँ को समर्पित भजन भी प्रस्तुत किया।सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देने वाले बच्चों को सम्मानित भी किया गया। बच्चों को अपने हाथों से भोजन परोसा गया और भोग लगाकर उनका आशीर्वाद लिया। इस मौके पर निजी सचिव हरपिंदर शर्मा, योगेश बिज़ारनिया, कृष्ण जैन, प्राचार्य संतोष कुमारी, राजेश जैन, चाँदनी, सुभाष कुमार, दीप माला, मनीषा, बलदेव कुमार, सुषमा, गुरतेज सिंह, सचिन कुमार, अजय इत्यादि मौजूद थे ।
Related Articles
Comments
- No Comments...