(सिरसा)मातृत्व मृत्यु को रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठाएं स्वास्थ्य विभाग : एडीसी
- 02-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
- एडीसी की अध्यक्षता में मातृत्व मृत्यु पर समीक्षा बैठक का आयोजनसिरसा 2 सितंबर (आरएनएस)। जिला में मातृत्व मृत्यु रोकथाम को लेकर मंगलवार को अतिरिक्त उपायुक्त वीरेंद्र सहरावत की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित हुई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से अप्रैल से अगस्त 2025 की समयावधि में मातृ मृत्यु की रिपोर्ट समीक्षा के लिए रखी गई। बैठक में एक-एक केस का विश्लेषण हुआ और मृत्यु के कारणों पर चर्चा की गई। एडीसी ने कहा कि स्वास्थ्य से जुड़े सभी संस्थानों में संक्रमण नियंत्रण, गर्भवती महिलाओं की समय पर पहचान और निगरानी के साथ एनीमिया की रोकथाम पर विशेष ध्यान देना होगा।उन्होंने कहा कि जो मौतें हुई, उन्हें कैसे रोका जा सकता था, इस पर फोकस रखना चाहिए। स्वास्थ्य कर्मियों और स्टाफ को प्रशिक्षण ऐसा दिया जाए, जिससे मृत्यु दर को कम किया जा सकें। उन्होंने कहा कि केरल में मृत्यु दर सबसे कम है, इसलिए हमें वहां से उन तौर तरीकों को सीखना चाहिए जो मृत्यु दर कम करने में सहायक बने हैं। उन्होंने कहा कि जिन केसों की समीक्षा की गई है, उनकी कार्यवाही रिपोर्ट उन अस्पतालों को भी भेजी जाए जहां, इलाज के दौरान मौत हुई है।एडीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक मामले की गहन जांच कर समयबद्ध रिपोर्ट तैयार की जाए ताकि भविष्य में मृत्यु दर को कम करने में मदद मिल सके। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर नियमित समीक्षा कर मृत्युदर को सबसे कम करने का लक्ष्य लेकर काम करें।बैठक में उप सिविल सर्जन डा. रमेश चौधरी, मेडिकल ऑफिसर डा. प्रतीक, डा. राज कुमार, विक्रम सिंह, डा. राजेंद्र पाल, डा. सुशील कुमार, डा. कमल, डा. दवीश मल्होत्रा, डा. प्रीति अग्रवाल, डा. अनीशा जैन, डा. हरप्रीत कौर मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...