(सिरसा)मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है जिससे सभी देवी-देवता प्रसन्न होते हैं- बजरंग गर्ग

  • 17-Dec-23 12:00 AM

-अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दिव्यांग व विकलांगों के जांच शिविर का शुभारंभ कियासिरसा 17 दिसंबर (आरएनएस)। अग्रोहा विकास ट्रस्ट अग्रोहा धाम, अग्रवाल सभा, भीम सिंगला परिवार एवं नारायण सेवा संस्थान द्वारा दिव्यांग जांच- चयन एवं विकलांग लिंब व कैलीपर्स माप निशुल्क शिविर लगाया गया, जिस शिविर का शुभारंभ अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने किया। जिसमें भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया। इस मौके पर अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने आए हुए मरीजों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि दिव्यांगता से खाने-पीने और चलने-फिरने व सामाजिक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, जिसे सुधारने की आवश्यकता है। जिन क्षेत्रों में दिव्यांगों का ध्यान रखा गया है, वहां उन्होंने अपनी ताकत साबित की है और ऊंचाइयों तक पहुंचे हैं और समाज में उच्चतम अंक हासिल किए हैं। दिव्यांग व्यक्ति जिन्होंने अपना लक्ष्य बना लिया है और लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत की है, आज सफल हैं और सरकार के साथ-साथ निजी क्षेत्रों में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर काम कर रहे हैं। दिव्यांग आजाद भारत में बड़ी संख्या में है और इसकी तरफ हम सबको मिलजुल कर ध्यान देने की जरूरत है। मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है, मानव सेवा से मन को शांति मिलती है और देवी-देवता प्रसन्न होते हैं। आज जो दिव्यांग व विकलांगों के लिए जांच शिविर लगाया गया है जिसमें प्रसिद्ध डॉक्टरों द्वारा जांच की जा रही है और इन दिव्यांग व विकलांगों की जांच करके 45 दिन बाद इनको कृत्रिम अंग लगाए जाएंगे। जिससे दिव्यागं व विकलांगों को भारी राहत मिलेगी। जो कि बहुत ही पुन्य का काम है। इस अवसर प्रमुख समाजसेवी भीम सिंगला, अग्रोहा धाम वैश्य समाज जिला प्रधान अनिल सर्राफ, अग्रवाल सभा प्रधान गौरव गर्ग, कार्यकारी अध्यक्ष अश्विनी बांसल, महिला जिला प्रधान कमलेश रानी, सतीश हिसारिया, प्रदेश संगठन मंत्री अंजनी कनोडिया, प्रदेश उप प्रधान आनंद बियानी, संजय गोयल, संरक्षक सुरेश कुमार सुरेखा, नारायण सेवा प्रधान प्रशांत अग्रवाल, चेयरमैन कैलाश बंसल, सी एम ओ महेंद्र कुमार भादू, मनमोहन गोयल, डॉ वी पी गोयल, डॉ सुभाष नरूला आदि समाजसेवी प्रतिनिधियों ने भाग लिया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment