(सिरसा)मुख्यमंत्री ने उड़ान आईएएस की छात्रा कोमल गर्ग को किया सम्मानित

  • 17-Jul-24 12:00 AM

सिरसा 17 जुलाई (आरएनएस)। शहर के प्रतिष्ठित उड़ान आईएएस इंस्टीट्यूट से प्रशिक्षण प्राप्त कर आईएएस चयनित कोमल गर्ग को प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों को बड़े-बड़े ओहदों पर जाने के लिए प्रोत्साहित करें। अभिभावक अपने बच्चों से उनकी रूचि के बारे में पूछें, जबरन कोई भी चीज उनपर न थोपें। लगातार अपने बच्चों से बात करें और वे किस फिल्ड में जाना चाहते हंै, उस पर चर्चा करते रहें। सीएम ने कहा कि सरकार की बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना का ही कमाल है कि अभिभावक अपनी बेटियों को उनकी रूचि के अनुसार पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बेटियों ने भी अपने अभिभावकों की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए बड़े से बड़ा मुकाम हासिल किया है। उड़ान आईएएस के संचालक आईएएस अभिषेक शर्मा ने कहा कि उड़ान आईएएस इंस्टीट्यूट पर विद्यार्थियों की रूचि के अनुसार ही हर प्रकार के कंपीटिशन की तैयारी करवाई जाती है। उन्होंने कहा कि इसी साल इंस्टीट्यूट से कोमल गर्ग आईएएस और अंकित मेहता के रूप में एचसीएस बनकर निकले हंै, जोकि संस्थान व जिले के लिए बड़े गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि संस्थान पर बच्चों के लिए अनुभवी स्टाफ के साथ-साथ हर तरह की व्यवस्था है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment