(सिरसा)मोदी-भाजपा नहीं, कांग्रेस ही कर सकती न्याय : कुमारी सैलजा

  • 07-May-24 12:00 AM

किसान, मजदूर, दलित, पिछड़े, युवा, महिलाओं, व्यापारी सभी को भाजपा ने दिया धोखा सिरसा 7 मई (आरएनएस)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी की महासचिव एवं सिरसा लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन की कांग्रेस उम्मीदवार कुमारी सैलजा ने कहा कि 10 साल से समाज का हर वर्ग प्रताडि़त हो रहा है। किसान, मजदूर, दलित, पिछड़े, युवा, महिलाओं, व्यापारी सभी को भाजपा-मोदी ने धोखा दिया है। इनसे जो भी वादे किए, जो भी सपने दिखाए, उन्हें पूरा ही नहीं किया। इसलिए लोकतंत्र को बचाने व व्यवस्था परिवर्तन का समय आ गया है, जिसमें जनता के साथ की जरूरत है। जनता ही इन अहंकारियों को सबक सिखाने के लिए तैयार है और वही सबक सिखाएगी। वे मंगलवार को अपने प्रचार अभियान के तहत फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र में गांवों व शहरी इलाकों में जनसभाओं को संबोधित कर रही थीं। इलाके के धांगड़, एमपी रोही, बड़ोपल, सालमखेड़ा, धारनिया, चिंदड़, खारा खेड़ी, कुम्हारिया, गोरखपुर, दहमान, नहला, बैजलपुर, ढाणी गोपाल, खासा पठाना आदि गांव में लोगों ने कुमारी सैलजा व अन्य कांग्रेस नेताओं का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। उन्होंने गांवों के साथ ही बार असोसिएशन फतेहाबाद में एडवोकेट्स व भूना के नेहरू पार्क में भी जनसभा को संबोधित किया। कुमारी सैलजा ने कहा कि अब समय आ गया है, आपको जागना पड़ेगा। झूठ व जुमले से शुरू हुई मोदी-भाजपा की सत्ता को उखाडऩे की जरूरत है। आने वाला समय इन पिछले 10 साल जैसा न रहे, इसके लिए वोट की चोट से पहले केंद्र और 5 माह बाद प्रदेश की जनविरोधी सरकार को चलता करने का समय आ गया है। फतेहाबाद-सिरसा जिले की जनता साथ देगी तो अगले दस साल आप सभी के होंगे। कुमारी सैलजा ने कहा कि आज गरीब को बचाने का समय है। महिलाओं को महंगाई से निकालने का समय है। युवाओं को रोजगार दिलाने का समय है। कुमारी सैलजा ने कहा कि 10 साल में एक बार भी किसान को उसकी फसल की लागत पर 50 प्रतिशत मुनाफा नहीं मिला। किसान-मजदूर को फसल के पूरे दाम नहीं मिले। किसान का कर्ज माफ करने का वादा आज तक पूरा नहीं किया । इस दौरान पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन बिश्नोई, पूर्व गृह मंत्री सुभाष बत्रा, पूर्व वित्त मंत्री संपत्त सिंह, पूर्व मंत्री अतर सिंह सैनी, पूर्व सीपीएस प्रह्लाद सिंह गिल्लाखेड़ा, पूर्व विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया, पूर्व विधायक कुलबीर सिंह बैनीवाल, ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी के सचिव विनीत पूनिया, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डॉक्टर वीरेंद्र सिवाच, सुभाष बिश्नोई, चंद्रमोहन ढांढ, अरविंद शर्मा, एडवोकेट अनिल सैनी आदि इंडिया गठबंधन में शामिल पार्टियों के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व समर्थक भी मौजूद रहे। -




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment