(सिरसा)युवक साहित्य सदन में एक शाम फनकारों के नामÓ कार्यक्रम का भव्य आयोजन
- 31-Mar-25 12:00 AM
- 0
- 0
सिरसा 31 मार्च (आरएनएस)। जनता भवन रोड स्थित युवक साहित्य सदन में न्यू 7 स्टार म्यूजिकल ग्रुप के तत्वावधान में एक शाम फनकारों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें संगीत और नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां दी गईं। नव वर्ष के मौके पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ जियांशी, आयुषी, वर्तिका और ऋषिका द्वारा प्रस्तुत शारदा वंदना से हुआ। कार्यक्रम में नगर परिषद चेयरमैन वीर शांति स्वरूप मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि वरिष्ठ भाजपा नेता भूपेश मेहता ने अध्यक्षता की। कार्यक्रम में 25 गीत प्रस्तुत किए गए, साथ ही दो नृत्य, जिनमें एक हिंदी और एक राजस्थानी नृत्य शामिल था। सिरसा के अलावा दिल्ली और पंजाब से आए कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों को मिठाई और चाय परोसी गई। मंच संचालन मानक चंद जैन ने बखूबी किया ।कार्यक्रम के अंत में रमेश साहूवाला ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मानकचंद जैन, रमेश साहूवाला, ललित जैन, डॉ. संजय लाल गढिय़ा, डॉ. सुखदेव बागड़ी, गौरव गोयल (प्रधान अग्रवाल सभा), दीपक कौशिक, मनोहर लाल जैन, रमेश मेहता एडवोकेट (पूर्व प्रधान जिला बार एसोसिएशन), डीआर ध्रुव, मनमोहन सिंह, प्रमिला शर्मा, डॉ. जतिन, गोपाल कागजी, कंचन कटारिया, रीना ठाकुर, भावना वर्मा, बीना चौहान, रीना सेठी, स्मृति सिन्हा, मुरारी वर्मा, श्रीमती रजनी फुटेला, राजेश विदलान, डॉ. बबलू, कैलाश सुखानी, प्रदीप रहेजा, राजकुमार खुराना, सुरेश सोनी, विजय रामावत और सुभाष तरड़ सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...