(सिरसा)युवाओं को किया वोट बनवाने के लिए जागरूक

  • 24-Nov-23 12:00 AM

सिरसा 24 नवंबर (आरएनएस)। जिला प्रशासन के निर्देशानुसार रानियां बाजार स्थित रेडक्रॉस भवन में युवाओं को अपना वोट समय पर बनवाकर मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया गया।जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव लाल बहादुर बेनीवाल ने बताया कि जिस युवा की आयु 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष या इससे अधिक है तो वह फार्म नंबर 6 भरकर लघु सचिवालय सिरसा में स्थित कमरा नबर 70 में जमा करवाएं। उन्होंने कहा कि वोट देने का अधिकार किसी भी लोकतांत्रिक समाज में मौलिक अधिकार है तथा 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति अपना वोट बनवाकर मताधिकार का प्रयोग करें।रेडक्रॉस के सहायक सचिव गुरमीत सिंह सैनी द्वारा युवाओं को जागरूक करते हुए वोट बनवाने तथा अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए शपथ दिलवाई गई कि जिला रेडक्रॉस सोसायटी सिरसा द्वारा चलाए गए जागरूकता अभियान के तहत अपने वोटिंग अधिकार का प्रयोग करने के लिए अपने वोटर कार्ड को समय पर बनवाना सुनिश्चित करूंगा व इसके साथ ही वोटिंग वाले दिन अपने मताधिकार का प्रयोग करूंगा व दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करूंगा। इस अवसर पर रेडक्रॉस के प्राथमिक सहायता व गृह परिचर्या प्रवक्ता राजिन्द्र कुमार, टैक्नीकल को-ओर्डिनेटर रजत बंसल, लिपिक अजीत सिंह व सुशील कुमार भी उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment