(सिरसा)युवाओं को टीबी की रोकथाम के बारे में किया जागरूक

  • 26-Aug-25 12:00 AM

सिरसा 26 अगस्त (आरएनएस)। जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा मंगलवार को युवाओं को टीबी के फैलने के बारे व उसकी रोकथाम के बारे में जागरूक किया गया।सचिव लाल बहादुर बैनीवाल ने बताया कि केवल टीबी एक ऐसी बीमारी है जिसका नियमित उपचार लेने पर यह ठीक हो सकती है तथा इसका इलाज सामान्य अस्पताल सिरसा व सभी पीएचसी सीएचसी में निशुल्क किया जाता है। इस बीमारी से ग्रस्त व्यक्ति को सरकार द्वारा एक हजार रुपये प्रतिमाह पोषण भत्ता भी प्रदान किया जाता है।रेडक्रॉस के सहायक सचिव गुरमीत सिंह सैनी ने बताया कि दो सप्ताह से अधिक खांसी, बुखार, रात में पसीना आना, भूख न लगना, वजन घटना टीबी के मुख्य लक्षण हैं। टीबी के कीटाणु खांसने और छींकने से फैलते हैं। खांसते समय मुंह ढक कर रखें। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे आमजन को भी इस बारे में अधिक से अधिक जागरूक करें तथा अत्यधिक देर तक रहने वाली खांसी के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर जांच करवाएं या परामर्श लें। इस दौरान प्राथमिक सहायता प्रवक्ता संतोष रानी, टेक्निकल को-ओर्डिनेटर रजत बंसल व अजीत सिंह भी उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment