(सिरसा)यूथ मैराथन में सक्रिय भागीदारी निभाएंगे नशा मुक्ति केंद्र
- 19-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
- 24 अगस्त को डबवाली में होगी यूथ मैराथन, सीएम श्री नायब सिंह सैनी होंगे मुख्यातिथि- विजेताओं को दिए जाएंगे छह लाख से ज्यादा के नकद पुरस्कारसिरसा 19 अगस्त (आरएनएस)। नशे के खिलाफ जन जागरूकता के लिए डबवाली में 24 अगस्त को सुबह छह बजे यूथ मैराथन का आयोजन किया जाएगा। यूथ मैराथन को मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यूथ मैराथन को लेकर जिला के युवाओं में जबरदस्त उत्साह है वहीं ग्राम पंचायत, सामाजिक संगठन व नशा मुक्ति केंद्र भी सक्रिय भागीदारी निभाएंगे।जिला समाज कल्याण अधिकारी सत्यवान ढिलौड के साथ बैठक में नशा मुक्ति केंद्र के संचालकों ने व्यापक भागीदारी का आश्वासन देते हुए नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान में शामिल होने की बात कही।बैठक के दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी सत्यवान ढिलौड ने कहा कि नशा मुक्त हरियाणा के संदेश के साथ निकाली जा रही डबवाली यूथ मैराथन में व्यापक जनभागीदारी होगी। वहीं नशा मुक्ति केंद्र संचालक भी पूरा सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ नागरिकों को जागरूक करने में नशा मुक्ति केंद्र संचालकों की भूमिका अहम है। इसलिए सभी केंद्र संचालक स्वयं की भागीदारी के अलावा अन्य को भी इस अभियान में जुडऩे के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि जिला को नशा मुक्त बनाने में सभी का सहयोग जरूरी है। उन्होंने जिला वासियों से आह्वान किया कि वे यूथ मैराथन में भाग लेने के लिए पोर्टल रनडबवालीडॉटकॉम पर नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन करें।विजेताओं को मिलेंगे 6 लाख से अधिक के पुरस्कारयूथ मैराथन में विभिन्न आयु वर्गों के पुरुष एवं महिला प्रतिभागियों को छह लाख रुपये से अधिक के नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। पुरुष व महिला विजेताओं को अलग-अलग नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। ओवरऑल श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 50 हजार, द्वितीय स्थान को 37,500 और तृतीय स्थान को 25,000 का नकद इनाम मिलेगा। इसके अलावा, 21.1 किलोमीटर स्पर्धा में अंडर-18, 18 से 45, 45 से 60 और 60 प्लस आयुवर्ग श्रेणियों में विजेताओं को क्रमश: 10 हजार, 7,500 और पांच हजार रुपये प्रदान किए जाएंगे। वहीं 10 किलोमीटर दौड़ में ओवरऑल विजेता को 25 हजार रुपये, दूसरे स्थान को 15 हजार रुपये और तीसरे स्थान को 10 हजार रुपये मिलेंगे। आयु वर्ग के हिसाब से अंडर-18, 18 से 45, 45 से 60 और 60 प्लस प्रतिभागियों को विजेता के रूप में 7,500, प्रथम रनर-अप को पांच हजार रुपये और द्वितीय रनर-अप को तीन हजार रुपये की राशि दी जाएगी। प्रतिभागियों की आयु की गणना आयोजन की तिथि 24 अगस्त 2025 के अनुसार की जाएगी।यूथ मैराथन के लिए अबतक 48 हजार से ज्यादा प्रतिभागी पंजीकरण कर चुके हैं। यूथ मैराथन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को टी शर्ट भी दी जाएगी। यूथ मैराथन में हिस्सा लेने के लिए प्रतिभागी वेबसाइट द्धह्लह्लश्चह्य://ह्म्ह्वठ्ठस्रड्डड्ढ2ड्डद्यद्ब.ष्शद्व/ह्म्द्गद्दद्बह्यह्लद्गह्म्/ पर जाकर सबसे पहले अपनी पसंदीदा दौड़ श्रेणी 5 किलोमीटर, 10 किलोमीटर या 21.1 किलोमीटर (हाफ मैराथन) का चयन करना होगा। इसके बाद अपना नाम, मोबाइल नंबर, आयु वर्ग और पता दर्ज कर फॉर्म सब्मिट करें। यूथ मैराथन तीन दूरी श्रेणियों 5 किमी, 10 किमी और 21.1 किमी में होगी। प्रतिभागी ओवरऑल कैटेगरी के अलावा अंडर 18, 18 से 45 वर्ष, 45 से 60 वर्ष और 60 वर्ष से अधिक आयुवर्ग में हिस्सा ले सकते हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...