(सिरसा)रक्तदान शिविर में 50 यूनिट रक्त एकत्रित
- 15-Apr-25 12:00 AM
- 0
- 0
डॉ. वेद बेनीवाल ने दी रक्तदान संबंधी लाभ की जानकारीसिरसा 15 अप्रैल (आरएनएस)। राजकीय नेशनल महाविद्यालय सिरसा में मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ एवं शिवशक्ति ब्लड सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमें 50 से अधिक यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. हरजिंद्र सिंह ने की। महाविद्यालय के एनएसएस प्रभारी डॉ. जीतराम शर्मा ने इस मौके पर आए हुए सभी अतिथियों का अभिनंदन किया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि डॉ. वेद बेनीवाल थे। उन्होंने उपस्थित सभी विद्यार्थियों को रक्तदान के विभिन्न स्तर पर होने वाले लाभ और इस सेवा के महत्व के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को समय-समय पर रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। मुख्यातिथि डॉ. वेद बेनीवाल ने उपस्थितजनों को शिवशक्ति ब्लड बैंक की कार्यप्रणाली और सेवा के क्षेत्र में उसके विभिन्न आयामों एवं योगदान के बारे में अवगत करवाते हुए शिव शक्ति ब्लड बैंक में भ्रमण करने के लिए भी आमंत्रित किया। शिविर में न केवल विद्यार्थियों ने बल्कि महाविद्यालय के स्टाफ सदस्यों ने भी बढ़ चढकऱ रक्तदान किया। महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. कृष्ण गोपाल ने इस मौके पर अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में रक्तदाताओं के लिए दूध की व्यवस्था की। साथ ही प्राचार्य डॉ. हरजिंद्र सिंह एवं डॉ मंजू कंबोज ने क्रमश: 1100-1100 रुपए का सहयोग रक्तदाताओं के लिए दिया। शिवशक्ति ब्लड बैंक से आए डॉ. आर एम अरोड़ा एवं मेडम सुनैना ने शिविर का सफल संचालन किया। रक्तदान के उपरांत शिवशक्ति ब्लड बैंक द्वारा सभी रक्तदाताओं को गोल्ड मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर डॉ. इंदिरा जाखड़, डॉ. बलदेव सिंह, डॉ. विवेक गोयल, प्रोफेसर राकेश मडिया एवं प्रोफेसर दिनेश भी मौजूद थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...