(सिरसा)रमेश साहुवाला ने बी.आर. संतोष फिल्म प्रोडैक्षन की नई वेब सीरीज़ तहकीकात का शुभ मुहुर्त किया

  • 05-Jan-24 12:00 AM

सिरसा 5 जनवरी (आरएनएस)। गरीबी, बेरोजगारी, भ्रश्टाचार, भाई-भतिजावाद, नैतिकता में कमी आने से देश मे अपराधी बढ़ रहे हैं और खुले आम अपराध करते हुए उन्हें कोई डर नहीं लगता हैं। इसलिए हमारा यह कत्र्तव्य बन जाता हैं कि हम समाज को उसके प्रति जागरूक करें ताकि देेश में अपराध कम-से-कम हो सके। ये शब्द लायन्स क्लब सिरसा अमर के संस्थापक अध्यक्ष स्वामी रमेश साहुवाला ने बी.आर. संतोष फिल्म प्रोडैक्षन की नई वेब सीरीज़ तहकीकात के शुभ मुहुर्त के अवसर पर उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि राश्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरों के अनुसार भारत में अपराध प्रति एक लाख पर 445 की हैं जिसे हम लोग मिलजुल कर और भी कम कर सकते हैं। उन्होंने कहा बेरोजगारी की वजह से नषा अपनी चरम सीमा पर पहुंच रहा हैं जिसके कारण घर-घर बरबाद हो रहें हैं और युवा पीढ़ी अपराध की तरफ भाग रही हैं। इसलिए हमें युवाओं को रोजगार देना होगा और उन्हें सचेत करना होगा।श्री साहुवाला ने कहा कि अपराध को रोकने के लिए सामाजिक संस्थाओं को आगे आना चाहिए और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार की योजनाओं को प्रशासन को युवाओं तक पहुंचाने के लिए अहम भुमिका निभानी चाहिए तभी युवा आत्मनिर्भर बन कर सरकार की योजनाओं का लाभ ले सकता हैं। इससे पूर्व तहकीकात के डायरेक्टर मनीश कांगरा, निर्माता रजनी कांगरा ने मुख्यातिथि रमेश साहुवाला का स्वागत किया व उन्होंने कहा कि जिस तरह हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने मोदी गारंटी को विकसित भारत संकल्प यात्रा गांव-गांव में पहुंच कर सरकार की योजना को पहुंचाने में अपनी भुमिका निभा रही हैं तो वहीं गांव के सरपंचों को भी चाहिए कि युवाओं को आत्मनिर्भर करने के लिए सरकार के द्वारा दिए जाने वाले आर्थिक सहयोग से युवाओं को रोजगार की तरफ लाया जा सके ताकि युवा नशे से दूर रहकर आत्मनिर्भर बन सके। इस अवसर पर हर्श, रामजा, धर्मवीर सिंह, खुशी, सन्नी भास्कर, रोमा, पिन्टु, , सौरभ कश्भ, हरेराम, मोहन , लालचन्द, राहुल सिन्हा, मानवी, अजय पर्चा, सिमरन कांगड़ा, एवं प्रवीन शर्मा भी अपने-अपने रोल अदा करेंगे।सिरसा, 05 जनवरी फोटो 05




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment