(सिरसा)राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में एक दिवसीय एनएसएस शिविर का आयोजन
- 08-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
सिरसा 8 अगस्त (आरएनएस)। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मेला ग्राउंड, सिरसा में प्रिंसिपल परमजीत कौर की अध्यक्षता में एक दिवसीय एनएसएस शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की शुरुआत सुबह की प्रार्थना के साथ हुई, जिसके बाद स्वयंसेवकों ने योगाभ्यास किया। इसके पश्चात पौधों की कटाई-छंटाई और स्वच्छता अभियान चलाया गया। प्रिंसिपल परमजीत कौर ने स्वयंसेवकों को एनएसएस के महत्व और जीवन में इसके योगदान के बारे में बताया। उन्होंने बच्चों को अपने आस-पास स्वच्छता बनाए रखने और पेड़-पौधों की देखभाल करने के तरीकों के बारे में जागरूक किया। शिविर का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। शिविर के अंत में बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसने सभी का मनोरंजन किया। इसके बाद जलपान के साथ शिविर का समापन हुआ। इस अवसर पर अनिल भाटिया, अरुणा नंदन, सुमन सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...