(सिरसा)राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जूनियर छात्राओं की पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित

  • 15-Mar-24 12:00 AM

सिरसा 15 मार्च (आरएनएस)। जिला रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन एवं उपायुक्त आर. के. सिंह के मार्गदर्शन में सोसायटी द्वारा स्थानीय मेला ग्राउंड स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में कक्षा छटी से आठवीं तक की जूनियर छात्राओं की पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई जिसमें सभी छात्राओं ने जल संरक्षण, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता व पर्यावरण विषय पर ड्राइंग शीटों पर पेंटिंग करके अपनी प्रतिभा को उजागर किया।जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव लाल बहादुर बेनीवाल ने बताया कि प्रत्येक विद्यार्थी के अंदर प्रतिभा छुपी होती है जिसे एक अच्छा शिक्षक अपने दिए गए ज्ञान के माध्यम से उसे उजागर कर संस्थान का नाम रोशन कर सकता है। इस तरह की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों को उनके जीवन को सफल बनाने में मददगार होती हैं।इस दौरान आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की इशिका ने प्रथम, एकता ने द्वितीय तथा ऋषिता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता प्रतिभागियों को पारितोषिक के रूप में स्टेशनरी प्रदान की गई। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या जसबीर कौर, ड्राइंग टीचर सुशीला देवी, विद्यालय स्टॉफ नीलम ग्रोवर, अनिल भाटिया व रेडक्रॉस के सहायक सचिव गुरमीत सिंह सैनी भी उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment