(सिरसा)राजकीय नेशनल महाविद्यालय, में पर्यावरण संरक्षण विषय पर इंटर कॉलेज प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन

  • 25-Sep-25 12:00 AM

बौद्धिक क्षमता और त्वरित निर्णय लेने की योग्यता का परिचय देकर शाह सतनाम जी गल्र्स कॉलेज से छात्रा दीपिका, रितिका, सिमरन रहे प्रथमसिरसा 25 सितंबर (आरएनएस)। वर्तमान समय में पर्यावरण संरक्षण मानव जीवन की सबसे बड़ी आवश्यकता बन चुका है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए राजकीय नेशनल महाविद्यालय, सिरसा में प्राचार्य प्रोफेसर हरविंदर सिंह की अध्यक्षता तथा महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. मीत के मार्गदर्शन में इंटर कॉलेज क्विज एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। साथ ही, महाविद्यालय स्तर पर बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी विशेष प्रतिभा का प्रदर्शन कर सभी का मन मोह लिया।महाविद्यालय के लोकसंपर्क अधिकारी प्रो. रमेश सोनी ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ. संदीप गोयल ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की।क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने पर्यावरणीय समस्याओं, जलवायु परिवर्तन, जैव विविधता संरक्षण तथा प्रदूषण नियंत्रण जैसे विषयों से संबंधित प्रश्नों का उत्तर देकर अपनी बौद्धिक क्षमता और त्वरित निर्णय लेने की योग्यता का परिचय दिया। जिसमें शाह सतनाम जी गल्र्स कॉलेज से छात्रा दीपिका, रितिका, सिमरन ने प्रथम, सीएमके नेशनल पीजी कॉलेज की छात्रा सोनाली, कविता, आरजू ने द्वितीय व राजकीय नेशनल महाविद्यालय, सिरसा के विद्यार्थी आस्था, स्नेहा, हर्षदीप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने विचारों को आकर्षक रंगों और संदेशों के माध्यम से प्रस्तुत कर दर्शकों की सराहना प्राप्त की। इस प्रतियोगिता में राजकीय नेशनल महाविद्यालय, सिरसा की छात्रा स्निग्धा पॉल ने प्रथम, शाह सतनाम जी गल्र्स कॉलेज की छात्रा कावेरी ने द्वितीय तथा सीएमके कॉलेज की विद्यार्थी एंजेल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।वहीं बेस्ट आउट ऑफ़ द वेस्ट प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने की-हैंगिंग, पॉट, कपड़ों के टुकड़ों से आकर्षक सामान व सजावट का बहुत ही सुंदर व मनमोहक आइटम तैयार किए। जिसमें एमए इंग्लिश अंतिम वर्ष के विद्यार्थी विकास ने प्रथम, पीजीडीबीए की छात्रा जिया ने द्वितीय तथा एम ए इंग्लिश अंतिम वर्ष की छात्रा खुशदीप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।मंच संचालन डॉ. रमेश सोनी ने बखूबी किया व निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ. बलदेव सिंह, डॉ. इंदिरा जाखड़, डॉ. शेर सिंह ने निभाई।निर्णायक मंडल ने पारदर्शी प्रक्रिया के आधार पर विजेताओं का चयन किया। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया व सभी को बधाई व शुभकामनाएं दी।प्राचार्य प्रो. हरजिंदर सिंह ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि – पर्यावरण संरक्षण केवल सरकारी नीतियों का विषय नहीं है, बल्कि यह हर नागरिक की जिम्मेदारी है। जब युवा अपनी प्रतिभा और ज्ञान को इस दिशा में लगाते हैं तो समाज में सकारात्मक परिवर्तन अवश्य आता है।"महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. मीत ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि – इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ छात्र-छात्राओं में रचनात्मकता, आत्मविश्वास और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना जागृत करती हैं। आज की पीढ़ी ही आने वाले कल का पर्यावरण सुरक्षित रख सकती है। इस कार्यक्रम में डॉ. बबलेश, डॉ. रमेश सोनी, डॉ. सविता, डॉ. राज सिहाग, प्रो. परमजीत कौर, डॉ. पूनम सेतिया, डॉ. शोभा, डॉ. सरोज बाला, श्री कुलदीप अरोड़ा, श्री जितेंद्र, सुश्री निशा, श्रीमती सरिता ने अपनी रचनात्मक भूमिका निभाई।कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया तथा सभी प्राध्यापकों, प्रतिभागियों एवं सहयोगियों के प्रयासों की सराहना की गई।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment