(सिरसा)राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय साहुवाला द्वितीय की टीम साइंस ड्रामा में प्रथम

  • 29-Aug-25 12:00 AM

-43 सरकारी स्कूलों की टीमों ने लिया साइंस ड्रामा में भागसिरसा 29 अगस्त (आरएनएस)। राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद गुरुग्राम के तत्वावधान में खंड स्तरीय विज्ञान ड्रामा का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में दिनांक 28 अगस्त 2025 को राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नाथूसरी चौपटा में किया गया स खंड स्तरीय प्रतियोगिता में डा. सूर्य प्रकाश शर्मा, रोहताश कुमार, परमिंद्र पॉल सिंह ने निर्णायक मंडल के सदस्य के रूप में महत्तवपूर्ण भूमिका निभाई। प्रोग्राम के नोडल अधिकारी रचिता वत्स ने बताया कि खंड स्तर पर 43 सरकारी स्कूलों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में सुभाष फुटेला उप जिला शिक्षा अधिकारी सिरसा तथा डा. मुकेश कुमार जिला विज्ञान विशेषज्ञ ने शिरकत की। प्रतियोगिता के दौरान उप जिला शिक्षा अधिकारी ने बच्चों को मोटिवेट किया तथा प्रतियोगिता के आयोजन की बहुत सराहना की।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment