(सिरसा)राजस्व विभाग की चार सेवाएं हुई डिजिटल, घर बैठे होंगे लाभान्वित

  • 29-Sep-25 12:00 AM

- डबवाली, कालांवाली व रानियां में कार्यक्रमों का हुआ आयोजनरानियां, 29 सितंबर (आरएनएस)। राजस्व विभाग की पेपरलेस रजिस्ट्री प्रणाली, निशानदेही प्रक्रिया, राजस्व न्यायालय निगरानी प्रणाली व व्हाट्सएप चैटबोट सेवाओं का डिजिटलाइजेशन अवसर पर सोमवार को उपमंडल व तहसील स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान सभी जगह पर एलईडी के माध्यम से कुरुक्षेत्र से मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी द्वारा सेवाओं का शुभारंभ करने संबंधी कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया।उपमंडल डबवाली में आयोजित कार्यक्रम में बलदेव सिंह मांगेआना ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर एसडीएम अर्पित संगल, जिला अध्यक्ष रेणु शर्मा, मार्केट कमेटी चेयरमैन सतीश जग्गा, तहसीलदार सुनील कुमार, अमीलाल पारीक, सुनील जिंदल, हंसराज सतपाल, नवदीप नेहरू, पवन कुमार व विकास शर्मा उपस्थित रहे। इसी प्रकार उपमंडल कालांवाली में मुख्यातिथि के तौर पर वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र देसूजोधा ने शिरकत की। इस अवसर टिशू प्रधान (सुनील गर्ग), मोहनलाल जिंदल, ओम प्रकाश, लवली गर्ग, अजायब सिंह, सुभाष गर्ग, महेश व राजू आदि उपस्थित रहे तथा तहसील स्तर पर आयोजित रानियां में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मंडल अध्यक्ष सरोज बाला ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर तहसीलदार शुभम शर्मा, नायब तहसीलदार लोकेश कुमार व प्रकाश वीर सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित मुख्यातिथियों ने इसे डिजिटलाइजेशन और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया और कहा कि इससे न केवल पारदर्शिता आएगी बल्कि लोगों को घर बैठे सुविधाएं मिल सकेगी। समय, श्रम और धन की बचत होने से आमजन को इन सेवाओं के ऑनलाइन होने से त्वरित लाभ मिलेगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment