(सिरसा)राजेंद्रा कॉलेज में किया रोटरी क्लब सिरसा मेन ने पौधारोपण
- 09-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
सिरसा 9 सितंबर (आरएनएस)। रोटरी क्लब सिरसा मेन के पदाधिकारियों ने पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हिसार रोड स्थित राजेन्द्र इंस्टीट्यूट में पौधारोपण अभियान चलाया। इस अभियान का मुख्य लक्ष्य क्लब के सदस्यों, विद्यार्थियों और संस्थान के अधिकारियों को एकजुट कर अधिक से अधिक पौधे लगाकर धरती की हरियाली को बढ़ाना और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना था। यह पौधारोपण अभियान रोटरी क्लब सिरसा के उन निरंतर प्रयासों का हिस्सा है, जो स्वच्छ, हरी-भरी और स्वस्थ धरती के निर्माण के लिए समर्पित हैं। इस मौके पर रोटरी क्लब सिरसा के अध्यक्ष आर्किटेक्ट प्रमोद कंबोज ने कहा कि पौधारोपण पर्यावरणसंरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह न केवल हमारी धरती को हरा-भरा बनाता है, बल्कि भावी पीढिय़ों के लिए बेहतर भविष्य भी सुनिश्चित करता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति कम से कम एक पौधा अवश्य लगाए और उसकी देखभाल पारिवारिक सदस्यों की तरह करे। उन्होंने कहा कि पौधे केवल ऑक्सीजन ही नहीं देते, बल्कि जीवन का आधार बनते हैं। अधिक से अधिक पौधारोपण कर हम जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से लड़ सकते हैं और अपनी धरती को प्रदूषण मुक्त बना सकते हैं। वहीं राजेंद्र इंस्टीट्यूट के निदेशक एन.के. गुप्ता ने इस मौके पर सभी से इस अभियान से जुडऩे और सतत भविष्य के निर्माण में योगदान देने की अपील की। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यह हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। हमें इसे एक सामाजिक आंदोलन के रूप में अपनाना चाहिए। इस मौके पर रोटरी क्लब सिरसा के सदस्य संजीव गर्ग, वीरेंद्र जिंदल, गुलशन वधवा, देवेंद्र बंसल, भीम सिंगला, प्रवीण गर्ग, सुखप्रीत ढिल्लों, डॉ. के.के. राय वालिया, रमेश सुराटिया, ओ.पी. वर्मा, रमेश गर्ग और राजीव गर्ग सहित अन्य गणमान्यजनों ने संस्थान में विभिन्न किस्मों के पौधे लगाए और उनकी नियमित देखभाल करने की शपथ भी ली।
Related Articles
Comments
- No Comments...