(सिरसा)राज्य स्तरीय जू-जुत्सु प्रतियोगिता में सिरसा रहा राज्य स्तर पर प्रथम

  • 27-Aug-24 12:00 AM

14 खिलाडिय़ों ने गोल्ड, 13 ने सिल्वर व 18 ने जीते कांस्य पदकसिरसा 27 अगस्त (आरएनएस)। झज्जर में 24 व 25 अगस्त को आयोजित राज्य स्तरीय जू जुत्त्सु चैंपियनशिप में सिरसा के 62 खिलाडिय़ों ने भाग लिया, जिसमें सिरसा के खिलाडिय़ों ने 14 गोल्ड, 13 सिल्वर व 18 कांस्य पदक जीत कर राज्य स्तर पर पहला स्थान प्राप्त कर सिरसा का नाम रोशन किया। जिला जू-जुत्सु संगठन के प्रधान ललित जैन, जनरल सेक्रेटरी राजकुमार, तकनीकी डायरेक्टर सुखराज व सिरसा जिला के कोच व ऑफिशियल गुरजीत सिंह कंबोज, सरीना व संदीप कौर ने पदक विजेता सभी खिलाडिय़ों का अभिनंदन किया और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। प्रधान ललित जैन ने बताया कि स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाडिय़ों में कुसुम, वर्तिका, रिजूल, सांची, रेहंस, सार्थक, अयान, एकम ढिल्लों, गर्विष्ठा, अगम्य, मनविंदर, एकम नूर व अयान, सिल्वर पदक विजेताओं में गौरव, अनूप, सेतिया, हार्दिक, पायल, अरमान, सना, अशनूर, एंजेल, महक, प्रीत, एलिस, शिवन्या, गुरमन सिंह, अभिजोत, अमृत व कांस्य पदक विजेताओं में नेहा, नव्या मेहता, प्रबलीन, राहतदीप, बबीता, अमानत कौर, माही, अमानत बराड़, हुसैन प्रीत, रेहान, वंश, युवराज, अंशिका, प्रभनूर, युवान, अंशरीत शामिल रहे। उन्होंने सभी खिलाडिय़ों व कोच को शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी और भविष्य में और भी बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी। जैन ने कहा कि कोच व खिलाडिय़ों की मेहनत का ही परिणाम है, जो सिरसा ने राज्य स्तर पर अपना परचम लहराया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment