(सिरसा)राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सिरसा के होनहारों ने गोल्ड व ब्रांज पर किया कब्जा
- 10-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
सिरसा 10 सितंबर (आरएनएस)। फरीदाबाद में 8 सितंबर से 10 सितंबर तक आयोजित एसजीएफआई राज्य स्तरीय बडमिंटन टूर्नामेंट में सिरसा के होनहारों नेे शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड व ब्रांज मेडल पर कब्जा कर जिले का नाम रोशन किया। एईओ अनिल कुमार ने बताया कि इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सिरसा के अंडर-17 में ब्वॉयज में शौर्यप्रताप सिंह, इशान शर्मा, गुरशब्द, गुरमन राय, युग दहिया की जोड़ी ने गोल्ड मेडल व अंडर-19 में प्रथम अरोड़ा, तन्मय मेहता, विशेष मेहता, अर्पित मूंदड़ा व भानू की जोड़ी ने ब्रांज मेडल जीतकर जिले को गौरवांवित किया। अनिल कुमार एईओ ने इस शानदार सफलता के लिए सीनियर बैडमिंटन कोच दीपेश ठक्कर को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने अच्छी टीम चुनकर स्टेट स्तरीय प्रतियोगिता में भेजी। उन्होंने पदक विजेता खिलाडिय़ों को भी शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इन खिलाडिय़ों के उम्दा प्रदर्शन के आधार पर अंडर-17 में शौर्य प्रताप सिंह, युग दहिया और गुरमन राय व अंडर-19 में तन्मय मेहता का चयन आगामी होने वाले नैशनल टूर्नामेंट के लिए आयोजित किए जाने वाले ट्रेनिंग कैंप के लिए किया गया है।सिरसा, 10 सितंबर। फोटो: 13
Related Articles
Comments
- No Comments...