(सिरसा)राधा झूल रही कान्हा संग... पर जमकर झूमे विद्यार्थी
- 06-Aug-24 12:00 AM
- 0
- 0
सिरसा 6 अगस्त (आरएनएस)। संगम स्कूल भरोखां में मंगलवार को सावन तीज का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चे हरे रंग के परिधान में विद्यालय में आए। विद्यालय प्रशासन की तरफ से विद्यालय प्रांगण में उनके झूलने के लिए रंग-बिरंगे झूले और सेल्फी स्टैंड बनाया गया था। इस अवसर पर हरे रंग के परिधान में छोटे-छोटे बच्चे झूले पर झूलते हुए सब सखियां कान्हा के संग, मेला तीयां दा और झूले पड़ गए बागों में पर नन्हे-मुन्ने बच्चे खूब थिरके। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के मुख्य अध्यापक छगन सेठी ने सभी को तीज की बधाई दी और बताया कि ये तीज त्यौहार भारतीय संस्कृति के द्योतक हैं। इनसे हमारी नई पीढ़ी भारतीय परंपराओं और संस्कृति से जुड़ी रहती है इस तरह के आयोजन बच्चों में हमारी संस्कृति के प्रति आदर और सम्मान का भाव भरते हैं। बच्चे सुबह से लेकर दोपहर तक खुशी से गदगद थे। शहर के प्रसिद्ध समाजसेवी वेद प्रकाश कक्कड़ के परिवार की तरफ से सभी बच्चों को फलाहार करवाया गया और जलजीरा पिलाया गया। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित था।
Related Articles
Comments
- No Comments...