(सिरसा)राष्ट्रीय किसान मंच ने वकीलों के समर्थन में एडीसी को सौंपा ज्ञापन

  • 05-Dec-23 12:00 AM

सिरसा 5 दिसंबर (आरएनएस)। राष्ट्रीय किसान मंच के पदाधिकारियों ने वकीलों के समर्थन में मुख्यमंत्री के नाम एडीसी डा. विवेक भारती को एक मांग पत्र सौंपा। अपने मांग पत्र में मंच के प्रदेशाध्यक्ष लक्खा सिंह अलीकां, प्रकाश सिंह, दर्शन सिरसा, हरदेव सिंह, प्रगट सिंह, गुरमीत सिंह, बादल सिंह लहंगेवाला, जरनल सिंह अलीकां व वकीलों ने बताया कि मंडी डबवाली को नया जिला व पुलिस मुख्यालय बनाया गया है। उसमें सिरसा जिले के रोड़ी थाना व बड़ागुढ़ा थाना के कुछ गांवों को डबवाली के साथ जोड़ दिया गया है। जिस कारण आमजन को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि इन गांवों की डबवाली से दूरी 60 से 70 किलोमीटर है जबकि सिरसा से गांवों की दूरी 20 से 30 किलोमीटर पड़ती है। इसके साथ-साथ समय की भी बर्बादी होती है। उन्होंने बताया कि इन गांवों का पहले से लेनदेन व कोर्ट कचहरी का काम सिरसा में ही चल रहा है और सारा कारोबार भी सिरसा से जुड़ा हुआ है। उन्होंने एडीसी से आह्वान किया रोड़ी व बड़ागुढ़ा थानों के अधीन गांवों को पहले की तरह सिरसा पुलिस मुख्यालय से जोड़ा जाए आर नए जिले में न डाला जाए। उन्होंने प्रशासन को चेताते हुए कहा कि अगर उनकी मांग को नहीं माना गया तो राष्ट्रीय किसान मंच आमजन को साथ लेकर आंदोलन करने पर मजबूर होगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन व सरकार की होगी




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment