(सिरसा)राष्ट्रीय जैविक संस्थान नोएडा में ब्लड कॉन-2024 अन्तर्राष्ट्रीय कार्यक्रम आयोजित
- 22-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
-पब्लिक रिलेशन हैल्प फाऊंडेशन कार्यक्रम में हुआ शामिलसिरसा 22 अक्टूबर (आरएनएस)। नोएडा के राष्ट्रीय जैविक संस्थान में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैडरेशन ऑफ इंडिया ब्लड डोनर के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि के रूप में निदेशक कृष्ण कुमार ने शिरकत की। एफआईबीडीओ के नेशनल सैकैट्री बिस्वरूप विश्वास, एनआईबी डायरेक्टर डा. अनूप अनविकर, डा. मेघा सैकैट्री एनबीटीसी अध्यक्ष केण्पी राजगोपाल, डा. सूचित सचदेवा चडीगढ़ इस कार्यक्रम में हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, हिमाचल, बिहार, जम्मू एंड कश्मीर, झारखंड, केरला, उड़ीसा, तमिलनाडू, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, वेस्ट बंगाल आदि राज्यों के संस्थाओं के प्रतिनिधि मंडल व विदेश से नेपाल व मोरीसस के एनजीओ के प्रतिनिधि मण्डलों ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में हरियाणा प्रदेश से पब्लिक रिलेशन हैल्प फाऊंडेशन के प्रतिनिधिमण्डल जिसमें ब्लड मोटीवेटर जय प्रकाश (जेपी गोदारा) चौटाला, अंजनी लढ़ा ऐलनाबाद, गोल्डन शतकवीर योद्धा कैप्टन सुरेश सैनी व एन एस नेगी को विशेष रूप से आंमत्रित किया गया। भारत सरकार के साथ मिलकर ब्लड एक्ट के लिए रखी नेशनल कांफ्रेंस में हरियाणा से पीआरएचएफ ने भाग लिया। भारत देश के नोएडा में राष्ट्रीय जैविक संस्थान में आयोजित नेशनल कांफ्रेंस में एफआईबीडीओ और एनआईबी द्वारा रखी गई नेशनल कॉन्फ्रेंस में पीआरएचएफ ने हरियाणा राज्य का किया प्रतिनिधित्व विगत कई वर्षोंसे हरियाणा राज्य में पीआरएचएफ संस्था द्वारा शैक्षिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। पीआरएचएफ संस्था हरियाणा राज्य में रेडक्रॉस सोसाइटी के जीबी मेंबर के रूप में सिरसा जिले में कार्यरत है। हरियाणा राज्य के सिरसा जिले में लगभग 10000 ब्लड डोनर की चैन गांव-गांव में बनकर तैयार है। संस्था द्वारा पिछले सालों में 200 से 250 रक्तदान सरकारी शिविरों का आयोजन किया गया। इस मौके पर संस्था के राष्ट्रीय चैयरमैन व संस्थापक जेपी गोदारा ने एनबीटीसी के निदेशक कृष्ण कुमार को हरियाणा प्रदेश में बढ़ रही रेड क्रास सोसायटी की रक्त उपलब्धियों के कार्यों से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में ब्लड बैंक में आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है, जिसके लिये निरंतर हरियाणा राज्य के लिए ब्लड एक्ट में विशेष स्थान दिया जाए और हरियाणा प्रदेश की तरफ विशेष ध्यान रखा जाए। पीआरएचएफ के प्रदेश अध्यक्ष कैप्टन डा. सुदेश कुमार सैनी ने कहा कि देश के सभी राज्य व तीन केंद्र शासित प्रदेशों से 106 संस्था में विशेष व्यक्तियों ने ब्लड एक्ट को लेकर एफआईबीडीओ व एनआईबी द्वारा आयोजित नेशनल कांफ्रेंस में सभी का धन्यवाद किया। रक्तसेवा में कई राज्यों में अपनी नि:स्वार्थ सेवाए प्रदान करने वाले सेवकों को विशेष सम्मान स्मृति चिन्ह व प्रशस्ती पत्र भेंट किया गया।
Related Articles
Comments
- No Comments...