(सिरसा)राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता में दयानंद सीनियर सैकेंडरी स्कूल, चोपटा की टीम रही प्रथम

  • 02-Sep-25 12:00 AM

सिरसा 2 सितंबर (आरएनएस)। भारत विकास परिषद शाखा सिरसा द्वारा हिसार रोड स्थित विवेकानंद सभागार में राष्ट्रीय समूहगान (हिन्दी एवं संस्कृत गीत) गायन प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध समाजसेवी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता मनीष सिंगला तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रमुख समाजसेवी ललित जैन उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला समन्वयक प्रमोद मोहन गौतम ने की तथा पर्यवेक्षक के रूप में पूर्व शाखा अध्यक्ष रानियां जोगिंद्र मेहता उपस्थित रहे। रानियां से पूर्व जिला सह-समन्वयक सुरेश सिंगला एवं गतिविधि संयोजक सेवा कर्म सिंह भी उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं मातृशक्ति द्वारा वंदे मातरम गीत के गायन से हुआ। तत्पश्चात सभी अतिथियों एवं दायित्वधारियों का उपवस्त्र, श्रीफल एवं बैज के साथ सम्मानपूर्वक स्वागत किया गया। मंच संचालन का दायित्व शाखा सचिव मनोज भारत ने कुशलतापूर्वक निभाया। शाखा अध्यक्ष सविता बंसल ने परिषद का परिचय दिया तथा गतिविधि संयोजक संस्कार अर्चना शर्मा ने प्रतियोगिता की नियमावली सभी को अवगत कराई। प्रतियोगिता में सात विद्यालयों की टीमों ने सहभागिता करते हुए भारतीय संस्कृति एवं देशभक्ति से ओत-प्रोत गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। निर्णायक मंडल में कपिल बत्रा एवं मनप्रीत सिंह (बठिंडा) ने निष्पक्ष एवं सूझबूझ के साथ निर्णय लिया। समय सीमा नियंत्रण का दायित्व गतिविधि संयोजक संपर्क छगन सेठी एवं अशोक कंसल ने निभाया। पंजीकरण काउंटर पर राजकुमार मेहता, पायल मेहता, कमलेश सिंगला एवं राज सिंगला ने अपनी सेवाएं दीं। राज गुप्ता ने परिषद परिवार की प्यारी सी बेटियों आराध्या, राशि और ट्विशा जिंदल को सभी सदस्यों का तिलक लगाकर अभिवादन करने में सहयोग किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दयानंद सीनियर सैकेंडरी स्कूल, नाथूसरी चोपटा (सिरसा), द्वितीय स्थान एनसीएम सीनियर सैकेंडरी स्कूल, कागदाना (सिरसा), तृतीय स्थान जीआरजी नैशनल गल्र्स सीनियर सैकेंडरी स्कूल, सिरसा ने प्राप्त किया। सभी विद्यालयों, प्रतिभागियों एवं संगीतज्ञों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को क्रमश: 3100, 2100 एवं 1100 के नकद पुरस्कार भी प्रदान किए गए। मुख्य अतिथि मनीष सिंगला ने भारत विकास परिषद के मूल सूत्रों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस संस्था से जुडऩा किसी भी व्यक्ति के लिए गौरव की बात है, क्योंकि यह संगठन समर्पण भाव से समाज में संस्कार, सेवा एवं सहयोग की भावना का प्रसार करता है। उन्होंने जीवन में माता के महत्व पर भी प्रेरणादायक विचार व्यक्त किए। विशिष्ट अतिथि ललित जैन ने परिषद के कार्यों की सराहना करते हुए भविष्य में भी परिषद गतिविधियों में सहयोग देने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में परिषद परिवार के वरिष्ठ सदस्यों मक्खन लाल गोयल, हरबंस नारंग, रमेश जींदगर, बृजमोहन शर्मा, गतिविधि संयोजक पर्यावरण कुलवंत राय, गतिविधि संयोजक महिला सहभागिता सुमन गौतम, गतिविधि संयोजक सेवा कुसुमलता गोयल, यशपाल बंसल, वित्त्त सचिव रघवीर सिंगला, प्रवीण गुप्ता, सुशील गुप्ता, मदन लाल गुप्ता, पुरुषोत्तम सिंगला, हितेश जिंदल, कमलजीत जिंदल, नेहा जिंदल, नीलम कंसल, मनोज शर्मा, रमन शर्मा, वंदना शर्मा, भगवानदास बंसल सहित अन्य सदस्यों का भी संपूर्ण रहा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment