(सिरसा)रूद्रवीर मेहता ने चमकाया श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल का नाम
- 17-Sep-24 12:00 AM
- 0
- 0
80 गुणकों को सुनाकर इंडिया बुक ऑफ़ रिकाड्र्स में दर्ज करवाया नामसिरसा 17 सितंबर (आरएनएस)। श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल के प्रतिभाशाली छात्र रूद्रवीर मेहता ने अपनी असाधारण प्रतिभा के आधार पर इंडिया बुक ऑफ़ रिकाड्र्स में अपना नाम दर्ज करवाया है। विद्यालय की प्रधानाचार्या जीना धुरिया ने इस अवसर पर कहा कि हमारे लिए यह गौरवपूर्ण क्षण है कि हमारे विद्यालय के छात्र का नाम इंडिया बुक ऑफ़ रिकाड्र्स में दर्ज हुआ है तथा आई.बी.आर. अचीवर के रूप में मान्यता मिली है। उन्होंने बताया कि प्रथम कक्षा का यह छात्र प्रमुख समाजसेवी भूपेश मेहता का पौत्र तथा गितांशु मेहता व पलक मेहता के सुपुत्र हैं। 5 साल के रूद्रवीर मेहता ने केवल 57 सेकंड में 8 दो अंकों की संख्याओं (20 से 27 तक) के 80 गुणकों को सुनाकर एक असाधारण उपलब्धि हासिल की है। यह उल्लेखनीय उपलब्धि उनके असाधारण गणितीय कौशल का प्रमाण है। उनके अद्वितीय कौशल पर मंगलवार को प्रार्थना सभा में सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें रूद्रवीर मेहता को प्राचार्या व अन्य स्टाफ सदस्यों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्राचार्या जीना धुरिया ने इस मौके पर कहा कि समूचे विद्यालय प्रशासन के लिए यह बेहद गौरव की बात है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को भी इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
Related Articles
Comments
- No Comments...