(सिरसा)रोटरी क्लब सिरसा सीनियर ने की महत्वपूर्ण बैठक
- 24-Sep-24 12:00 AM
- 0
- 0
सिरसा 24 सितंबर (आरएनएस)। रोटरी क्लब सिरसा सीनियर के पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक सोमवार को सिरसा क्लब में हुई जिसकी अध्यक्षता क्लब के प्रधान विष्णु सिंगला ने की। बैठक में क्लब पदाधिकारियों ने विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की और फैसले लिए। इस सिलसिले में क्लब के प्रधान विष्णु सिंगला ने कहा कि जिन महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा कर निर्णय लिए गए उनमें सबसे पहले आगामी 29 सितंबर को क्लब की पंजाब के मानसा में होने वाली इंटरसिटी बैठक को लेकर मंथन किया गया और सर्वसम्मति से इस बैठक में भाग लेने के लिए कार्यक्रम तैयार करते हुए इसे अंतिम रूप दिया गया। इसके बाद आगामी 20 नवंबर को क्लब के एजी मीट को लक्ष्यद्वीप में करने का फैसला लिया गया जो क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 2025-26 भूपेश मेहता की रहनुमाई में होगी। विष्णु सिंगला ने बताया कि बैठक में सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने लक्ष्यद्वीप तक जाने में क्रूज के इस्तेमाल पर सहमति जताई और क्रूज में 60 कैबिन बुक करने के लिए पंजीकरण किया गया। साथ ही क्लब की ओर से निकट भविष्य में किए जाने वाले सामाजिक कार्यक्रमों के प्रोजेक्टों पर भी विचार किया गया।रोटरी क्लब सिरसा सीनियर की इस महत्वपूर्ण बैठक में आगामी वर्ष 2025-26 सत्र के लिए सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने डॉ. विद्यासागर बंसल का अध्यक्ष के रूप में चयन किया। साथ ही उनकी कार्यकारिणी के सचिव के तौर पर अधिवक्ता लखविंद्र थिंद व कोषाध्यक्ष के रूप में राजेश खट्टर को चयनित किया गया। इस महत्वपूर्ण बैठक में क्लब अध्यक्ष विष्णु सिंगला के अलावा क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 2025-26 भूपेश मेहता, क्लब के पूर्व गवर्नर डॉ. सुभाष नरूला, क्लब के सचिव राजेश खट्टर, देवेंद्र मिगलानी, मुनीष मेहता, क्लब के पूर्व अध्यक्ष रिछपाल सिंह पंधु एडवोकेट, सुरेश गोयल, डॉ. मोहर सिंह, दिनेशराय टांटिया एडवोकेट, सुखविंद्र दुग्गल एडवोकेट, राजेश फुटेला, जगसीर मालवा, अनिल कामरा, मोहनलाल लूथरा, पवन सिंगला, डॉ. राजेंद्र वधवा, सुरेश पाहुजा, विपिन बंसल, विपिन कंबोज, प्रविंद्र पांडेय, अमित बांसल, गोपाल बांसल, अमित महेश्वरी, अमित केडिया, प्रवीण चावला सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...