(सिरसा)लायंस क्लब उमंग ने गांधी पार्क में लगाए पौधे

  • 24-Jul-24 12:00 AM

सिरसा 24 जुलाई (आरएनएस)। लॉयन्स क्लब सिरसा उमंग द्वारा सावन माह में गांधी पार्क में पौधारोपण अभियान चलाते हुए बेल, केला, पीपल, बरगद व तुलसी के पौधे रोपित किए गए। प्रधान रोहित चावला ने बताया कि लायंस क्लब सामाजिक सरोकारों से परिपूर्ण है। चूंकि पौधारोपण आज की अहम जरूरत है, इसलिए संकल्प लिया गया कि सावन माह में अधिक से अधिक पौधे लगाए जाए। इसी संकल्प पर कटिबद्ध लायंस क्लब सिरसा उमंग ने गांधी पार्क में बेल, केला, पीपल, बरगद व तुलसी के पौधे रोपित किए। इस मौके पर उपस्थित रीजन चेयरमैन रवि अरोड़ा ने क्लब के इस प्रयास की भूरि भूरि प्रशंसा की और इसे सराहनीय कदम बताया। इस मौके पर उप प्रधान विजय धींगड़ा, कोषाध्यक्ष राकेश कटारिया, सहसचिव राकेश मेहता, सेव द नेचर संयोजक ऋषभ शर्मा, फिटनेस फॉर लाइफ संयोजक गगनदीप सिंह चावला, हितेश टाक सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment