(सिरसा)लायंस क्लब सिरसा उमंग ने चौ. देवीलाल गौशाला में लगाए पौधे

  • 30-Sep-24 12:00 AM

सिरसा 30 सितंबर (आरएनएस)। लायंस क्लब सिरसा उमंग द्वारा चौधरी देवीलाल गौशाला परिसर में बने श्री श्याम मंदिर के प्रांगण में सौंदर्य वर्धन हेतु 21 पौधे तुलसी व पुष्प आदि गमले सहित प्रदान किए गए। सचिव सतपाल जोत ने बताया कि यह कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण के मद्देनजर लायंस इंटरनेशनल जनपद-321, ए3 की प्रथम महिला प्रांतपाल लायन सुधा कामरा के पूरे जनपद में एक साथ एक दिवसीय वन महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसमें दिल्ली तथा हरियाणा की सभी लायन क्लब इकाइयों ने वनसंरक्षण तथा पौधारोपण के वृहद स्तर पर अनेक कार्य किए। इस अवसर पर रीजनल गवर्नर तथा संस्थापक अध्यक्ष लायन रवि अरोड़ा लायंस क्लब सिरसा उमंग के अध्यक्ष रोहित चावला, सचिव सतपाल जोत, कोषाध्यक्ष लायन राकेश कटारिया तथा सहकोषाध्यक्ष लायन जगदीश कक्कड़, गौशाला प्रबंधन समिति से नरेश फुटेला, डा. मुकेश लूना तथा कई श्याम भक्त सम्मिलित हुए। चौधरी देवीलाल गौशाला के सचिव धर्मपाल मेहता ने लायंस क्लब सिरसा उमंग द्वारा निरंतर किए जा रहे सेवा कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की व गौशाला में सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment