(सिरसा)लायन रमेश बहल लायंस क्लब सिरसा उमंग के प्रधान नियुक्त
- 30-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
सिरसा 30 जून (आरएनएस)। लायंस क्लब सिरसा उमंग की वार्षिक मीटिंग निजी होटल में प्रधान रवि अरोड़ा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस मीटिंग में वर्ष 2024-25 की गतिविधि रिपोर्ट सचिव सतपाल जोत ने प्रस्तुत की। कोषाध्यक्ष राकेश कटारिया ने गत वर्ष का लेखा जोखा बैठक में प्रस्तुत किया, जिसे सर्वसम्मिति से सभी सदस्यों ने पास कर दिया। तत्पश्चात गत वर्ष की कार्यकारिणी का विलय कर दिया गया तथा मेंबरशिप चेयरमैन लायन नीरज मेहता की अगुवाई में वर्ष 2025-26 के लिए कार्यकारिणी का चुनाव किया गया, जिसमें सभी की सहमति से लायन रमेश बहल को प्रधान व लायन विनोद सोनी को वाइस प्रधान चुना गया। सभा में लायन संदीप मेहता को सचिव, लायन हिमांशु शर्मा को जॉइंट सेक्रेटरी तथा लायन जगदीश कक्कड़ को खजांची चुना गया। लायन राकेश कटारिया को मेंबरशिप चेयरमैन ऋषभ को पीआर के पद से सम्मानित किया गया। चार्टर प्रधान लायन रवि अरोड़ा ने सभी नए चुने गए लायंस को पद व गोपनीयता की शपथ दिलवाई। सभी सदस्यों ने नई कार्यकारणी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस बैठक में लायन हरिंदर मेहता, लायन विनोद नागर, लायन हिमांशु भी शामिल हुए।
Related Articles
Comments
- No Comments...