(सिरसा)लार्ड शिवा कालेज में विदाई समारोह का आयोजन
- 18-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
रितु रानी एवं हरशल सैनी बने मिस एण्ड मिस्टर फेयरवेलसिरसा 18 जुलाई (आरएनएस)। स्थानीय लार्ड शिवा कालेज आफ फार्मेसी में बी.फार्मा अंतिम वर्ष के विद्यार्थीयों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्यातिथि संस्था के महानिदेशक श्री देश कमल बिश्रोई थे। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि संस्था के महासचिव सोम प्रकाश एडवोकेट एवं उपाध्यक्ष इंजीनियर लोकेश बिश्रोई थे। कार्यक्रम का शुभारंभ महानिदेशक, विशिष्ठ अतिथि, फार्मेस पिं्रसिपल एवं नर्सिंग प्रिंसिपल मधु बिश्रोई ने मां सरस्वती के सन्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया। मुख्यातिथि ने बीफार्म अंतिम वर्ष के विद्यार्थीयों को उनके सफलता पूर्वक कोर्स करने पर बधाई दी और कहा कि उन्हें भविष्य में सदैव मेहनत करते रहना चाहिए क्योंकि कड़ी मेहनत ही विद्यार्थी को आगे बढऩे में सहायता करती है। संस्था के महासचिव सोमप्रकाश एडवोकेट ने विद्यार्थीयों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सभी को अनुशासन में रहते हुए पूर्ण निष्ठा और सेवा भाव के साथ मानवता की सेवा करनी चाहिए। संस्था के उपाध्यक्ष इंजीनियर लोकेश बिश्रोई ने सभी विद्यार्थीयों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। यह जानकारी देते हुए कालेज प्रवक्ता विष्णु शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान बी.फार्म पांचवे सेमेस्टर की मुस्कान ने राजस्थानी डांस प्रस्तुत कर कार्यक्रम में समां बांध दिया। इसके अलावा बी.फार्म अंतिम वर्ष की सिमरजीत कौर ने एकल गायन प्रस्तुत किया और पांचवे सेमेस्टर के रिशब एण्ड ग्रुप ने फन्नी डांस प्रस्तुत किया। बीफार्म की स्नेहा और भूमिका ने बालीवूड डांस प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में मिस फेयरवेल का खिताब रितु रानी और मिस्टर फेयरवेल का खिताब हरशल सैनी को मिला। पिं्रसिपल डा. जितेन्द्र सिंह ने सभी विद्यार्थीयों को बधाई देते हुए कहा कि वे जीवन में सदैव आगे बढ़ते रहे और जहां भी उन्हें लार्ड शिवा कालेज की जरूरत हो उसके लिए कालेज प्रशासन सदैव उनकी सहायता के लिए खड़ा है। इस अवसर पर फार्मेसी विभाग के प्रोफेसर जगतार सिंह, सुधांशु पांडे, डा. प्रीती, डा. गौतम, हरविन्द्र कौर, दीक्षा कटारिया, गजल, भूपेन्द्र, डिम्पल रानी, शुभम सचदेवा, मनोज, दीक्षा रानी अमनदीप, सुनीता एवं सभी स्टाफ सदस्य एवं गैरशिक्षकगण उपस्थित थे
Related Articles
Comments
- No Comments...