(सिरसा)लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स द्वारा निकाला फलैग मार्च

  • 01-May-24 12:00 AM

सिरसा 1 मई (आरएनएस)। पुलिस अधीक्षक डबवाली के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए उप पुलिस अधीक्षक श्री किशोरी लाल व प्रभारी चौंकी चौटाला सहायक सब इंस्पैक्टर जयबीर की मौजूदगी में जिला पुलिस डबवाली के थाना सदर क्षेत्र मे डबवाली पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स ने निकाला फ्लैग मार्च किया । जिस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक डबवाली ने बताया कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए डबवाली पुलिस ने पैरामिलिट्री फोर्स के साथ डबवाली थाना सदर के क्षेत्र में लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने फलैग मार्च निकाला गया है । इस दौरान उन्होंने कहा कि मताधिकार आपका अधिकार है इसलिए आप अपने मत का निडर होकर प्रयोग जरूर करें। यह फ्लैग मार्च गाँव तेजाखेड़ा से गाँव लोहगढ ,जोतांवाली, गोबिन्दगढ ,हैबुआना , मांगेआना, पाना , पन्नीवाला रुलदु से गाँव मटदादु तक ग्रामीण क्षेत्र में निकाला गया । इस फ्लैग मार्च के द्वारा आमजन के मन में सुरक्षा व भाईचारे की भावना को बनाए रखना है । वही चुनाव को प्रभावित करने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने का भी संदेश दिया गया है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक डबवाली ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि अगर आपको कहीं पर भी अवैध नशीला पदार्थ बिकता हुआ दिखाई दे या आपको इस बारे में कोई भी जानकारी हो तो इसकी सुचना तुरंत पुलिस को दें और लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से स्वपन करवाने में डबवाली पुलिस का सहयोग करें। इस दौरान पैरामिलिट्री फोर्स व उप पुलिस अधीक्षक श्री किशोरीलाल , प्रबंधक थाना सदर डबवाली इंस्पैक्टर प्रताप सिंह , प्रभारी चौंकी चौटाला स.उप नि. जयबीर सिंह व भारी संख्या में जिला पुलिस बल व पैरामिलिट्री फोर्स मौजूद थी ।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment