(सिरसा)वरिष्ठ नागरिकों ने आयोजित किया परिवार मिलन समारोह
- 22-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
सिरसा 22 अगस्त (आरएनएस)। सीनियर सिटीजंस वैलफेयर आर्गेनाइजेशन (रजि.) सिरसा द्वारा अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस पर संस्था के जिलाध्यक्ष कस्तूरी छाबड़ा की अध्यक्षता में मनोरंजक परिवार मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य, सदस्यों में परस्पर प्रेम, सहयोग और भाईचारे की भावना को बढ़ावा देना था। मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्ज्वलित करने के पश्चात् संगम सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों द्वारा प्रस्तुत गणेश पूजन की दिल लुभावनी प्रस्तुति ने शुरू में ही रंग जमा दिया। नगर के प्रमुख समाजसेवी ललित जैन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर विराजमान थे, जबकि मुरारी लाल मैहता, पूर्व सरपंच पजुंआना ने कार्यक्रम में स्वागताध्यक्ष के रुप में भाग लिया। संस्था के महा सचिव हरबंस नारंग ने सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए आर्गेनाइजेशन की गतिविधियों तथा उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। जिलाध्यक्ष कस्तूरी छाबड़ा ने अपने परम्परागत चुलबुले अंदाज में अनेक गेम्स ए चुटकले बाजी तथा मनोरंजक शायरो शारी आदि के माध्यम से महफिल में पूरा रंग जमा दिया। तोल मोल के बोल, उछलती कूदती गेंद, लक्की ड्रा, पति-पत्नियों पर आधारित अद्भुत प्रस्तुतियों व मुकाबले तथा ताश के पत्तों के जरिए दर्शकों ने इस रोमांचक व यादगार समारोह का जम कर लुत्फ उठाया। कार्यक्रम में भाग लेने वाले सदस्यों तथा बच्चों को पुरस्कार तथा मैडल पहना कर और मेहमानों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सचिव अशोक गुप्ता, कार्यालय सचिव तिजेन्द्र लोहिया व विनीत छाबड़ा के संयुक्त प्रभावी रोचक मंच संचालन की सभी ने खूब सराहना की। इस अवसर पर सिरसा शाखा के नेतृत्व में सीनियर सिटीजंस वैलफेयर आर्गेनाइजेशन द्वारा ऐलनाबाद शाखा का गठन भी किया गया, जिसमें ईश मैहता को प्रधान, सुशील पारीक को सचिव व बृज लाल सोमानी को आगामी चुनाव तक के लिए कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। मुख्य अतिथि ललित जैन ने वैलफेयर आर्गेनाइजेशन के समाज सेवी कार्यों एवम् इस रोमांचक समारोह की प्रशंसा करते हुए भरपूर सहयोग का आश्वासन दिया। इस समारोह में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी एवम् पुरुष तथा महिलाओं के आकर्षक गु्रप डांस ने साबित कर दिया कि आज के वरिष्ठ नागरिक उम्र के इस पड़ाव पर भी मौज मस्ती भरे अद्भूत इवेन्ट्स आयोजित करने में आज की जवान पीढ़ी से किसी भी रुप में पीछे नहीं हैं। सभी सदस्यों ने स्वागताध्यक्ष मुरारी लाल मैहता द्वारा लजीज व्यंजनों से भरपूर रात्रि भोज तथा उनकी आवभगत भावना की जमकर सराहना करते हुए धन्यवाद और शुभकामनाएं अर्पित कीं। सभी सदस्यों का धन्यवाद संस्था के सहसचिव हर दयाल बेरी ने प्रभावी ढंग से किया। इस समारोह की शानदार सफलता में संस्था के कोषाध्यक्ष देवेन्द्र पाहूजा के नेतृत्व में, सुशील गुप्ता, डी पी सिंगला, नरेश नारंग, ओम प्रकाश मैहता, महेंद्र कुमार तथा अन्य अनेक सदस्यों की दिन रात मेहनत और सक्रिय भूमिका एवम् सभी सदस्यों का जोश और उत्साह काबिले तारीफ रहा।
Related Articles
Comments
- No Comments...