(सिरसा)विद्यार्थियों की प्रतिभा को बढ़ावा (सिरसा)देने हेतु इंटरैक्टिव कार्यक्रम आयोजित किए

  • 29-Sep-25 12:00 AM

सिरसा 29 सितंबर (आरएनएस)। सीएमके नेशनल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गृह विज्ञान व गणित विभाग द्वारा विद्यार्थियों की प्रतिभा को बढ़ावा देने हेतु विभिन्न इंटरैक्टिव कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस श्रंखला में गृह विज्ञान विभाग द्वारा विभागाध्यक्षा डॉ.अनु कथूरिया के संयोजन में टैलेंट हंट के अंतर्गत पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मक प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया और विभिन्न विषयों पर अपनी कलात्मक प्रस्तुतियाँ दीं। वहीं दूसरी ओर गणित विभाग ने गणितीय पहेलियाँ और तार्किक खेल शीर्षक से एक कार्यक्रम आयोजित किया, जिसका संचालन गणित विभाग से श्रीमती नेहा द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में गणितीय सोच और तार्किक क्षमताओं को बढ़ावा देना रहा। विद्यार्थियों ने अपनी बुद्धिमत्ता का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न गणितीय पहेलियाँ और तार्किक खेल प्रस्तुत किए, जिसमें टोकन के आधार पर विजेताओं का चयन किया गया। इस दौरान लकी ड्रॉ का आयोजन भी किया गया, जिसमें डॉ. सीमा विजेता रहीं। इन कार्यक्रमों का आयोजन प्राचार्या डॉ. रंजना के प्रेरणादायी नेतृत्व और प्रोत्साहन से हुआ। उन्होंने विद्यार्थियों को नए और रचनात्मक प्रयास करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि तार्किक सोच और कला के प्रति रुचि छात्र जीवन में ज्ञान और कौशल का संवर्धन करती है जिससे भविष्य में विद्यार्थियों को सफ़लता के नए आयाम प्राप्त होते हैं। इस अवसर पर आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में बीए द्वितीय की दिलप्रीत ने प्रथम, एम ए द्वितीय की ममता ने द्वितीय तथा बीबीए प्रथम के समीर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गणित प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार प्रियंका व जिया, बी.ए. तृतीय वर्ष को दिया गया, वहीं द्वितीय पुरस्कार बीएससी. प्रथम वर्ष से कशिश, मनीषा और दिव्या को मिला तथा तृतीय पुरस्कार बीएतृतीय वर्ष की अर्शू को प्राप्त हुआ।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment