(सिरसा)विद्यार्थियों के लिए मील का पत्थर साबित होगी कंप्यूटर लैब: सुरेंद्र बांसल

  • 25-Oct-23 12:00 AM

नवीन केडिया ने किया संस्कृत महाविद्यालय में कंप्यूटर लैब का शुभारंभसिरसा 25 अक्टूबर (आरएनएस)। श्री सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय में बुधवार को कंप्यूटर लैब का विधिवत्त शुभारंभ किया गया। इस कंप्यूटर लैब का विधिवत शुभारंभ नवीन केडिया कार्यकारी अध्यक्ष श्री सनातन धर्म सभा की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि ईश्वर चंद्र चाचाण द्वारा किया गया। इस मौके पर कंप्यूटर लैब की स्थापना में मुख्य सहयोग कर्ता रहे पवन बंसल प्रमुख उद्योगपति, सुरेंद्र गोदारा ईटीओ, रोहित बंसल, ईशु बंसल, राजीव गुप्ता एडवोकेट, प्रमोद जैन एसडीओ पंचायत विभाग, फकीरचंद, अनिल सराफ एवं दीपू मेहता उपस्थित थे। इस मौके पर सुरेंद्र बंसल अध्यक्ष श्री सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय ने बताया कि इस लैब की स्थापना से महाविद्यालय के विद्यार्थियों को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा तथा भविष्य में कंप्यूटर लैब की स्थापना बच्चों के लिए मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने यह भी बताया कि जहां इस कंप्यूटर लैब का लाभ महाविद्यालय के विद्यार्थी प्राप्त करेंगे, वहीं शहर की अन्य महिलाएं युवतियां भी इसका लाभ ले सकती हैं। शहर की अन्य महिलाओं के लिए भी दाखिले शुरू कर दिए गए हैं। 500 प्रति माह शुल्क के साथ शहर की अन्य महिलाएं भी कंप्यूटर की शिक्षा प्राप्त कर सकती हैं। श्री सनातन धर्म सभा के सचिव बजरंग पारीक ने सभी आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर प्राचार्य गणेश शंकर ने बताया कि इस कंप्यूटर लैब का शुभारंभ विद्यार्थियों के लिए हितकारी रहेगा। आज का युग कंप्यूटर का युग है, सभी विद्यार्थी कंप्यूटर सीख कर ही अच्छे भविष्य का निर्माण कर सकेंगे। इस कंप्यूटर लैब में फिलहाल 10 कंप्यूटर लगवाए गए हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय के आचार्य विक्रम शास्त्री एवं आचार्या पुष्पा रानी, लिपिक आजाद शास्त्री, सेवादार नीरज आदि उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment