(सिरसा)विद्यार्थियों को दी यातायात नियमों संबंधी जानकारी

  • 24-Jul-24 12:00 AM

सिरसा 24 जुलाई (आरएनएस)। द सिरसा स्कूल में यातायात नियमों और सडक़ सुरक्षा पर एक शैक्षिक कार्यशाला आयोजित की गई। जिसका संचालन सहायक उपनिरीक्षक एएसआई प्रमोद कुमार ने किया। स्कूल निदेशिका व प्रिंसीपल मनीषा गोदारा ने बताया कि यातायात नियमों की जानकारी देने हेतु अन्य सहायक उपनिरीक्षक ए एस आई राजेन्द्र सिंह, छोटू सिंह तथा मनदीप सिंह भी उपस्थित थे। कार्यशाला के दौरान एएसआई प्रमोद कुमार ने सड़क सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर बहुमूल्य जानकारी दी, जिसमें यातायात कानूनों का उल्लंघन करने के परिणाम को समझाया गया। दूसरे सत्र में हेलमेट और सीट बेल्ट पहनने के महत्व और विशेष रूप से मोबाइल फोन के उपयोग के कारण विचलित ड्राइविंग के खतरों पर भी प्रकाश डाला गया। छात्रों को वास्तविक जीवन में नैतिक मूल्यों के महत्व को भी बारीकि से समझाया गया। द सिरसा स्कूल की निदेशिका मनीषा गोदारा ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में यातायात नियमों का पालन करने के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना और सडक़ पर सुरक्षित व्यवहार को बढ़ावा देना था। इस तरह की कार्यशालाएं छात्रों को सडक़ सुरक्षा के बारे शिक्षित कर जिम्मेदार नागरिक बनाने में महत्वपूर्ण है। हम इस आवश्यक ज्ञान को प्रदान करने में उनके समय और प्रयास के लिए एएसआई के आभारी हैं। सिरसा स्कूल का हर एक छात्र यातायात के नियमों का पालन करने के लिए प्रतिज्ञा लेता है कि वो बताए गए नियमों और कानूनों का सर्वदा पालन करेंगे। अंत में विद्यालय की निदेशिका व प्राचार्या मनीषा गोदारा ने उपस्थित महानुभावों को स्मृति चिह्न देकर उनके प्रति विद्यालय की कृतज्ञता प्रकट की।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment