(सिरसा)विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बांधा समां
- 11-Apr-25 12:00 AM
- 0
- 0
द आर्यन स्कूल में बैसाखी व अंबेडकर जयंती पर कार्यक्रम आयोजितसिरसा 11 अप्रैल (आरएनएस)।। द आर्यन स्कूल में छठी और सातवीं कक्षाओं के विद्यार्थियों द्वारा बैसाखी और अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में स्कूल डायरेक्टर अनिल गोयल, चारु गोयल, स्कूल प्रिंसिपल श्वेता माहेश्वरी और मीनू सभरवाल भी मौजूद रहे। इस मौके पर स्कूल के डायरेक्टर अनिल गोयल ने बैसाखी और अंबेडकर जयंती के बारे में विद्यार्थियों को विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि बैसाखी का त्योहार वसंत ऋतु की शुरुआत का प्रतीक है। इसे वैसाखी या बैसाखी कहा जाता है भारत के फसल के मौसम के रूप में भी जाना जाता है। इस त्योहार को पंजाब और हरियाणा राज्य में बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है। यह दिन एक नए साल की शुरुआत का भी प्रतीक है। मान्यताओं के मुताबिक, कहा जाता है कि बैसाखी हिंदू कैलेंडर के अनुसार नए साल का पहला दिन है। इस मौके पर विद्यार्थियों द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनकी उपस्थिति ने तालियों की गडगड़़ाहट के साथ प्रशंसा की। इसके साथ-साथ बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर भी डायरेक्टर अनिल गोयल ने विद्यार्थियों को जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे बाबा साहेब के जीवन से सीख लें और उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लें।:
Related Articles
Comments
- No Comments...