(सिरसा)विभिन्न गांवों में स्कूली बच्चों ने पराली न जलाने को लेकर निकाली जागरूकता रैली
- 15-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
सिरसा 15 अक्टूबर (आरएनएस)। सीआरएम के तहत पराली एवं फसल अवशेष न जलाने के संदेश को जन-जन तक पहुचाने के उद्देश्य से गांव पतली डाबर और नागोकी सहित जिला के विभिन्न गांवों में स्कूली बच्चों द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।रैली के दौरान विद्यार्थियों ने हाथों में नारे लिखी तख्तियां लेकर ग्रामीणों को पराली न जलाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने पराली न जलाओ, पर्यावरण बचाओ जैसे नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया। विद्यार्थियों ने ग्रामीणों को बताया कि पराली जलाने से वायु प्रदूषण बढ़ता है, जिससे सांस संबंधी बीमारियाँ, आँखों में जलन और त्वचा संबंधी समस्याएं उत्पन्न होती हैं। पराली से उठने वाला धुआं पशुओं, बुजुर्गों और बच्चों के स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक है।रैली के दौरान ग्रामीणों को यह भी समझाया गया कि पराली जलाने से सडक़ दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है और मिट्टी की उर्वरता कम होती है। विद्यार्थियों ने लोगों को पराली प्रबंधन के वैकल्पिक उपायों जैसे पराली को खेत में मिलाना, खाद बनाना या मशीनों की मदद से नष्ट करने की जानकारी दी। रैली में विद्यार्थियों ने ग्रामीणों से अपील की कि वे पराली जलाने की बजाय इसके उपयोग के वैकल्पिक तरीकों को अपनाएं और स्वच्छ पर्यावरण के निर्माण में सहयोग करें। इसके अलावा विद्यार्थियों को स्कूलों में बताया कि वे अपने परिवारजनों व पड़ोसियों को भी पराली या फसल अवशेष जलाने से पर्यावरण को होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक करें।
Related Articles
Comments
- No Comments...