(सिरसा)विश्व ओजोन दिवस पर करवाई पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता

  • 16-Sep-25 12:00 AM

सिरसा 16 सितंबर (आरएनएस)। सीएमआरजे राजकीय महाविद्यालय मिठी सुरेरां, ऐलनाबाद में प्राचार्य डा. सज्जन कुमार की अध्यक्षता एवं प्रो. राजवीर सिंह के मार्गदर्शन में विश्व ओजोन दिवस के उपलक्ष्य में विज्ञान (रसायन एवं भौतिक विज्ञान) विषय परिषद द्वारा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डा. सज़्जन कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि ओजोन परत हमारे जीवन के लिए एक सुरक्षा कवच है, जो पृथ्वी को हानिकारक पराबैंगनी किरणों से बचाती है। यदि यह परत नष्ट होती है तो मानव जीवन के साथ-साथ पशु, पक्षी, वनस्पति एवं सम्पूर्ण पर्यावरण पर गहरा संकट उत्पन्न हो सकता है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे प्रदूषण को कम करने, वृक्षारोपण करने और ऊर्जा संरक्षण जैसे कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाएं। महाविद्यालय के जन संपर्क अधिकारी डा. जोगिंद्र सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका डा. सुगन सिंह, प्रो. सुरेश कुमारी एवं डा. पूजा ने निभाई। परिणामस्वरूप ममता रानी ने प्रथम स्थान, मुकेश ने द्वितीय स्थान तथा रितेश एवं मोहित ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में पिछले सत्र के विषय परिषद के पदाधिकारियों को प्राचार्य द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment