(सिरसा)विश्व रेडक्रॉस दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन

  • 07-May-24 12:00 AM

सिरसा 7 मई (आरएनएस)। विश्व रेडक्रॉस दिवस की पूर्व संध्या पर स्थानीय लार्ड शिवा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में 21 स्वैच्छिक रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान किया गया। शिविर के दौरान रक्तदानियों को 25 मई को मतदान करने की शपथ भी दिलवाई गई।जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव लाल बहादुर बैनीवाल ने बताया कि उपायुक्त आरके सिंह के मार्गदर्शन में सोसायटी द्वारा सिरसा जिला में भिन्न-भिन्न गतिविधियां चलाई जा रही हैं। विश्व रेडक्रॉस दिवस की थीम मानवता अभी जिंदा हैÓ को मध्यनजर रखते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में स्थानीय नागरिक अस्पताल ने शिविर में रक्त एकत्रित किया गया, जिसमें रक्तसंचार अधिकारी डा. समता, लैब टैक्नीशियन करनैल सिंह व औम प्रकाश लैब टैक्नीशियन शामिल रहे।रक्तदान शिविर में रेडक्रॉस द्वारा मैंबरशिप ड्राइव डैस्क भी लगाया गया जिसमें रेडक्रॉस वालंटियर्ज ने अपनी सेवाएं देकर लोगों को रेडक्रॉस गतिविधियों से जुडऩे व उन्हें रेडक्रॉस, सैंट जॉन व अस्पताल कल्याण अनुभाग के आजीवन सदस्य व वार्षिक सदस्य बनने के लिए प्रेरित भी किया।शिविर में गुरमीत सिंह सैनी सहायक सचिव ने लॉर्ड शिवा स्कूल ऑफ नर्सिंग की छात्राओं को सीपीआर व प्राथमिक सहायता का डम्मी प्रैक्टिकल के माध्यम से प्रशिक्षण भी दिया। इस दौरान छात्राओं द्वारा जागरूकता रैली भी निकाली गई। रेडक्रॉस के सचिव द्वारा रेडक्रॉस के इतिहास के बारे में जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि 8 मई को विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल अरनियांवाली में एक रक्तदान शिविर तथा 9 मई को न्यू लाईफ केयर अस्पताल सिरसा में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच कैंप का आयोजन किया जाएगा।शिविर में लार्ड शिवा ग्रुप ऑफ इन्स्टीच्यूट से डा. प्रीति वासिल, सुधांशु पांडे, लार्ड शिवा स्कूल ऑफ नर्सिंग की प्रिंसीपल मधु बिश्नोई, नर्सिंग स्टॉफ बलजीत कौर, रीना कंबोज, सुमन, हिना व दीक्षा तथा रेडक्रॉस के उप अधीक्षक पवन राणा, सुशील कुमार व वालंटियर्ज गगन वर्मा, अंजलि, सुमनदीप कौर, कशिश, मुस्कान व आकाश आदि उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment