(सिरसा)शत प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक करें बीएलओ : आर के सिंह

  • 08-Apr-24 12:00 AM

- जिला निर्वाचन अधिकारी आर के सिंह ने 42-कालांवाली व 43-डबवाली विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ की बैठक लीसिरसा 8 अप्रैल (आरएनएस)। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त आर के सिंह ने कहा कि सिरसा का अभियान - शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करने में बीएलओ मतदाताओं को अधिक से अधिक जागरूक करें और मतबूत लोकतंत्र में मतदान का महत्व बताएं। बीएलओ अपने-अपने पोलिंग बूथों पर चुनाव आयोग की हिदायतों अनुसार सभी पुख्ता इंतजाम करवाना सुनिश्चित करें। देश में लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व लोकसभा आम चुनाव 2024 का शेडयूल जारी हो गया है। हमें यह सुनिश्चित करना है कि 25 मई को हर पात्र मतदाता अपने घरों से निकालकर पोलिंग बूथ में पहुंचे और वोट डाले।वे सोमवार को स्थानीय पंचायत भवन में 42-कालांवाली व 43-डबवाली विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर स्वीप के नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त डा. विवेक भारती, डबवाली विधानसभा के सहायक रिटर्निंग अधिकारी अभय सिंह मौजूद रहे।जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि बीएलओ अपने पोलिंग बूथ की सभी सुविधाओं जैसे रैंप, पेयजल, बिजली, शौचालय इत्यादि की अच्छी प्रकार से जांच कर लें और कहीं कोई कमी है तो उसकी सूचना संबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में देें। उन्होंने कहा कि 85 वर्ष या इससे अधिक आयु के बुजुर्गों की सुविधा के लिए बैलेट पेपर से वोट डलवाए जाएंगे। जो बुजुर्ग मतदाता बूथ पर जाकर वोट नहीं डालना चाहते, उनको घर-घर जाकर फार्म 12 डी दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि फार्म 12 डी में मतदाता यह लिखकर बताएगा कि वह बूथ पर जाकर वोट देना चाहेगा या बैलेट पेपर से। इस प्रक्रिया में मतदाता के गोपनीयता के अधिकार को बरकरार रखा जाएगा। जो बुजुर्ग घर से वोट डालेगा, वह बूथ पर जाकर मतदान नहीं कर सकेगा। इस अवसर पर सभी बीएलओ को मतदान करने व अन्य मतदाताओं को जागरूक करने की शपथ भी दिलवाई।जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी बीएलओ पात्र व्यक्तियों के आगामी 26 अप्रैल तक वोट बनवाने के लिए प्रेरित करें। इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट व मोबाइल एप वोटर हेल्पलाइन के द्वारा वोटर कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। 18 व 19 वर्ष के ऐसे युवा जिनका नाम अभी तक मतदाता सूचियों में दर्ज नही है, वे सभी आगामी 26 अप्रैल तक अपने नाम मतदाता सूचियों में दर्ज करवाने के लिए ऑफलाइन एवं द्धह्लह्लश्चह्य://1शह्लद्गह्म्ह्य.द्गष्द्ब.द्दश1.द्बठ्ठ/ पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा अपने संबंधित बीएलओ या लघु सचिवालय स्थित चुनाव कार्यालय में भी ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि नामांकन प्रक्रिया की अंतिम तारीख से दस दिन पहले तक नया वोट बनवाया जा सकता है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment