(सिरसा)शहरवासियों को बेहतरीन सुविधाएं प्रदान करेगा श्रीमत सिटी सेंटर: ललित जैन

  • 08-Oct-25 12:00 AM

-सिनेमा हॉल से लेकर शॉपिंग मॉल तक एक ही मार्केट में होगा उपलब्धसिरसा 8 अक्टूबर (आरएनएस)। डबवाली रोड पर नवनिर्मित श्रीमत सिटी सेंटर शहरवासियों व आसपास के लोगों के लिए बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करवाएगा। प्रथम फेज में यहां 123 दुकानों का निर्माण किया गया है, जहां सिनेमा से लेकर अस्पताल व हर प्रकार की सुविधा शहरवासियों को एक ही जगह पर उपलब्ध होंगी। सबसे बड़ी पार्किंग व जलभराव की समस्या से यहां लोगों को छुटकारा मिलेगा। वर्ष 2026 तक फेज-1 बनकर तैयार हो जाएगा। लोगों का बहुत अच्छा रिस्पांस देखने को मिल रहा है। प्रोजेक्ट के तीनों और चौड़ा रास्ता है, जिससे यहां आने के साथ-साथ निकलने में भी लोगों को कोई समस्या नहीं आएगी। उक्त जानकारी श्रीमत सिटी सेंटर के प्रमोटर ललित जैन व राजीव जैन ने संयुक्त रूप से बुधवार को मीडिया से रू-ब-रू होते हुए दी। इस मौके पर श्रीमत टेक्सवर्थ के निदेशक माधव जैन भी उपस्थित थे।जैन ने बताया कि इस तरह के पांच प्रोजेक्ट पांच बड़े शहरों में प्रगति पर है। इस प्रोजेक्ट को कंपनी की ओर से आगामी 25 सालों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया है। उन्होंने बताया कि जो दुकानें शहर के मुख्य बाजारों में यहां से दो गुणा अधिक कीमत की है, उससे बड़े साइज में और आधी कीमत पर यहां दुकानें शहरवासियों को उपलब्ध करवाई जाएंगी। यही नहीं जो भी व्यक्ति यहां दुकान खरीदेगा, उसकी बकायदा रजिस्ट्री करवाकर दी जाएगी। कोई भी व्यक्ति यहां से दुकान खरीदने के बाद उसे आगे भी किसी भी बेच सकेगा, जोकि किसी अन्य प्रोजेक्ट में ऐसी सुविधा नहीं थी। जैन ने बताया कि दो बैंकों एचडीएफसी व आईसीआईसीआई से कंपनी ने करार किया है, जो हर प्रकार की लोन सुविधा लोगों को बिना किसी समस्या के उपलब्ध करवाएगी। बड़ी बात ये है कि सिनेमा से लेकर हर प्रकार के शॉपिंग मॉल यहां एक ही जगह पर लोगों को मिलेंगे, जिससे उन्हें अलग-अलग स्थानों पर भटकना नहीं पड़ेगा। सभी सुविधाएं शहर में और एक ही जगह मिलेंगी, जोकि लोगों के लिए बड़ी सुविधाजनक रहेगी। प्रोजेक्ट के डायरेक्टर माधव जैन ने बताया कि अब तक तैयार हो चुकी 60 दुकानों में से 33 दुकानों की बिक्री हो चुकी है और लोगों का बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। उम्मीद है कि दिसंबर 2026 तक फेज एक की सभी दुकानें विक्रय हो जाएंगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment