(सिरसा)शहरी क्षेत्र में हर रोज चलेगा पशु पकड़ो अभियान, पशु डेयरी का सर्वे कर पशुओं की फोटो रखेगी नगर परिषद
- 28-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
- खुले में चारा न डाले टाल संचालक, गौशाला में कराएं उपलब्धसिरसा 28 अगस्त (आरएनएस)। अतिरिक्त उपायुक्त वीरेंद्र सहरावत ने कहा कि शहरी क्षेत्र से प्रतिदिन बेसहारा पशुओं को पकड़ा जाएगा और कोई व्यक्ति पशुओं को सडक़ पर छोड़ेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। अतिरिक्त उपायुक्त ने बुधवार को देर सायं लघुसचिवालय के सभागार में नगर पार्षदों व पशु डेयरी संचालकों सहित कई संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शहर में सबसे बड़ी समस्या पशुओं के सडक़ पर रहने की आ रही है।एडीसी ने कहा कि अक्सर कई पशुपालक दूध निकालने के बाद पशुओं को सडक़ पर छोड़ देते हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ अब कार्रवाई में लाई जायेगी। जो लोग ऐसा कर रहे हैं उन्हें चिह्नित करने के लिए टीमें लगाई जाएगी। पशु डेयरी द्वारा गोबर सीवरेज में डालने संबंधी मामले में उन्होंने कहा कि इसकी जांच जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा करवाई जाएगी और यदि ऐसा पाया गया तो संबंधित का चालान किया जाएगा, चालान की राशि नहीं दी तो यह नगर परिषद द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स के साथ अटैच कर दी जाएगी। शहर वासियों को पशुओं की समस्या से निजात दिलाई जायेगी।उन्होंने कहा कि शहर में जो लोग पशु रख रहे हैं उनके यहां भी टीम सर्वे करेगी और प्रत्येक पशु का फोटो भी लिया जाएगा और उसे नगर परिषद के पास एक एप में सुरक्षित रखा जाएगा। जब भी वह पशु सडक़ पर आएगा तो एप के फोटो से उसका मिलान किया जाएगा। इस सर्वे के लिए पशुपालन व नगर परिषद की संयुक्त टीम बनाई जाएगी।एडीसी ने कहा कि जिन पशुओं के टैगिंग की गई है उनकी जांच नगर परिषद द्वारा की जाएगी ताकि उन्हें खुला छोडऩे पर पशुपालक के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। उन्होंने बताया की उन टाल की भी पहचान की जाएगी जो पशुओं को खुले में चारा डाल रहे हैं। कोई भी टाल संचालक खुले में चारा ना डालें, बल्कि गौशाला को चारा उपलब्ध करवा दें। जन प्रतिनिधियों ने शहर की सफाई, पीने के पानी व सीवरेज को लेकर भी समस्या बताई तथा इस संबंध में अनेक सुझाव दिए हैं। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि इन सुझाव पर अमल किया जाएगा। बैठक में नगर परिषद के ईओ सुरेंद्र कुमार, मार्केट कमेटी के सचिव वीरेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहें।
Related Articles
Comments
- No Comments...