(सिरसा)शहर के मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विद्यार्थियों को साइबर क्राइम के बारे में जागरूक किया गया

  • 10-Oct-23 12:00 AM

सिरसा 10 अक्टूबर (आरएनएस)। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के दिशा निर्देशानुसार जिला भर में साइबर क्राइम के बारे में चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत यातायात थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर धर्मचंद ने आज शहर की अनाज मंडी में स्थित मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विद्यार्थियों को साइबर क्राइम के बारे मेंजागरूक करते हुए महत्वपूर्ण टिप्स दिए। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए यातायात थाना प्रभारी ने स्कूली बच्चों से कहा कि आजकल इंटरनेट के माध्यम से खासकर बच्चों को साइबर ठगी का शिकार बनाया जा रहा है, इसलिए स्कूली विद्यार्थी इस दिशा में पूरी सावधानी तथा सतर्कता बरते । थाना प्रभारी ने कहा कि कई बार व्यक्ति लोभ तथा लालच में आकर अपनी बैंक संबंधी सारी जानकारी किसी दूसरे व्यक्ति को शेयर कर बैठता है, और वह ठगी का शिकार हो जाता है । यातायात थाना प्रभारी ने कहा कि आपकी थोड़ी सी भी लापरवाही से आप अपनी मेहनत की कमाई हुई पूंजी से हाथ धो बैठ सकते हैं, इसलिए किसी भी अनजान लिंक को क्लिक ना करें तथा किसी दूसरे व्यक्ति से अपनी बैंक संबंधी जानकारी शेयर ना करें। यातायात थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के निर्देशानुसार जिला पुलिस लगातार सेमिनार तथा गोष्ठियों के माध्यम से आमजन को साइबर क्राइम के बारे में जागरुक कर रही है ।उन्होंने कहा कि सावधानी तथा सतर्कता ही साइबर ठगी से बचने का उचित उपाय है। यातायात थाना प्रभारी ने इस अवसर पर स्कूली विद्यार्थियों तथा स्टाफ सदस्यों से कहा कि अगर कोई व्यक्ति साइबर ठगी का शिकार हो जाता है, तो वह तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें ताकि समय रहते हुए उचित कार्रवाई की जा सके और उसे ठगी का शिकार होने से बचाया जा सके।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment