(सिरसा)शहर में अब नहीं होगी रक्त की कमी, वरदान चैरिटेबल ब्लड सेंटर का हुआ शुभारंभ
- 06-Nov-24 12:00 AM
- 0
- 0
सिरसा 6 नवंबर (आरएनएस)। डॉ. इंद्रजीत वाली गली में आज वरदान चेरिटेबल ब्लड सेंटर का शुभारंभ हुआ। सीएमओ सिरसा डॉ. महेंद्र कुमार भादू ने रिबन काटकर इस सेंटर का उद्घाटन किया। कर्मबीर शास्त्री, रामभगत श्योराण, अनिल जोशी, कैलाश ज्याणी व दिनेश बगडिय़ा ने आए हुए गणमान्य लोगों का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर ऐलनाबाद विधायक भरत सिंह बेनीवाल भी पहुंचे। इस मौके पर सीएमओ डॉ. महेंद्र कुमार भादू ने कहा कि ब्लड सेंटर खोलना यकीनन बहुत अच्छा प्रयास है। रक्त की जरूरत ऐसी परिस्थिति में होती है जब जीवन बचान होता है। सिरसा के लोग रक्त की कीमत समझते है, इसलिए समय-समय पर रक्तदान करते है। आज इस ब्लड सेंटर के शुरू होने से चिकित्सा क्षेत्र में कुछ राहत महसूस होगी। ब्लड सेंटर संचालकों ने कहा कि जहां नाम के साथ चैरिटेबल का प्रयोग होता है, तो वहां जनसेवा को प्राथमिकता दी जाती है। इस ब्लड सेंटर का प्रमुख उद्देश्य केवल यही है कि रक्त की कमी की पूर्ति हो। एक छोटा सा प्रयास किया गया है। इस ब्लड सेंटर के शुरू होने के बाद अब लोगों को रक्त के लिए भटकना नहीं पडेगा। रक्तदाताओं के लिए भी विशेष सुविधाएं दी गई है। शहर के गणमान्य लोगों ने रक्तदान किया।
Related Articles
Comments
- No Comments...