(सिरसा)शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के योद्धाओं ने कुछ ही घंटों में कोटला ब्रांच में आई दरार को भरा

  • 19-Oct-23 12:00 AM

- डा. केवी सिंह सहित जिला प्रशासन व ग्राम पंचायत ने सेवादारों की सेवा भावना को सराहासिरसा 19 अक्टूबर (आरएनएस)। आपदा में राहत पहुंचाने के लिए पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा बनाई गई शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग एक बार फिर लोगों के लिए फरिश्ता बनकर पहुंची और नहर में आई दरार को बांधकर लोगों को राहत प्रदान की है। डबवाली उपमंडल के गांव देसूजोधा के पास से पंजाब से हरियाणा क्षेत्र में बह रही कोटला ब्रांच बीते दिवस ओवरफ्लो हो गई और नहर में दरार आ गई। इसके पश्चात ब्रांच पर पहरा दे रहे किसानों द्वारा इसे बांधने का भरसक प्रयास किया गया,परंतु देखते ही देखते दरार 100 फुट के करीब चली गई। जिससे खेतों में खड़ी धान व नरमें की सैंकड़ों एकड़ फसल में करीब 2 फीट तक का जल भराव हो गया। धान की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई। इसके पश्चात प्रशासन के आह्वान पर सैंकड़ों शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादार 85 मैंबर राकेश बजाज इन्सां के नेतृत्व में रात्रि को ही घटनास्थल पर पहुंचे और दरार को भरने का कार्य शुरू किया। कुछ ही घंटों में सेवादारों द्वारा दरार को भर दिया गया। हालांकि ब्रांच में लगातार बढ़ते जलस्तर के कारण सेवादारों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। लेकिन शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने पानी के बहाव को कम करने के लिए मानव श्रृंखला बनाकर कार्य जारी रखा। सेवादारों ने मानव श्रृंखला बनाकर मिट्टी के गट्टे एक साथ भरकर 100 फीट चौड़ी दरार में डाले और दरार को भर दिया। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता डा. केवी सिंह, डबवाली के तहसीलदार विजय कुमार व गांव के सरपंच हरचरण सिंह सरां ने मौके पर पहुंचकर डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि सेवादार जिस कार्य को करने का बीड़ा उठाते है, उसे पूरा करके ही दम लेते है।85 मेंबर राकेश बजाज इन्सां ने बताया कि बीती रात्रि करीब 10 बजे प्रशासन द्वारा कोटला ब्रांच की दरार को भरने के लिए सेवादारों की मदद मांगी गई। जिसके पश्चात कुछ ही समय में सैंकड़ों सेवादार दरार पाटने के लिए पहुंच गए। कुछ ही समय में सेवादारों द्वारा दरार को भरने का कार्य पूर्ण कर दिया गया। उन्होंने बताया कि पूज्य गुरु संत डॉ.गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा बनाई गई शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग प्राकृतिक आपदा के समय में हमेशा सहयोग देने में तत्पर रहती है। ये सेवादार निस्वार्थ भावना से सेवा के कार्यो को अंजाम देते हैं। इससे पहले भी हरियाणा-पंजाब में घग्घर बाढ़ के दौरान भी सेवादारों ने पूरी शिद्दत के साथ सेवा कार्य करके बाढ़ पीडि़तों की हर संभव मदद की थी। चामल गांव में 100 फीट लंबी गहरी दरार को भी प्रशासन के आह्वान पर भरकर ही दम लिया, जिसकी जिला प्रशासन सहित बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने सराहना की।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment