(सिरसा)शिक्षा के साथ-साथ खेल व कला से जुड़ेगी भावी पीढ़ी: प्रो. ढींडसा

  • 17-May-24 12:00 AM

प्रो. ढींडसा ने किया एक वर्षीय थियेटर व फिल्म कोर्स के पोस्टर का विमोचनसिरसा 17 मई (आरएनएस)। जेसीडी विद्यापीठ और केएल थियेटर प्रोडक्शन्स के संयुक्त संयोजन में कला के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक प्रयास किया गया है कि जिला सिरसा जेसीडी विद्यापीठ में स्थित रंगशाला परफॉर्मिंग आट्र्स स्कूल में एक वर्षीय थियेटर और फिल्म का सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किया रहा है। इस एक वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स के पोस्टर का विमोचन जेसीडी विद्यापीठ के महानिदेशक प्रोफेसर डा. कुलदीप सिंह ढींढसा द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि इस एक वर्षीय कोर्स का मूल उद्देश्य विद्यार्थियों के भीतर रचनात्मकता और कल्पनाशील अभिव्यक्ति विकसित करना है। ये कोर्स थियेटर और फिल्म को अपना पेशा बनाने वाले इच्छुक छात्रों के लिए एक नींव का पत्थर साबित होगा, जिससे आने वाली पीढ़ी अपने भविष्य को न केवल शिक्षा और खेल के साथ-साथ कला से भी जोड़ सकेगी। उन्होंने कहा कि इस कोर्स की संरचना इतनी विशेष बनाई है कि इस वर्षीय कोर्स के दो सत्र होंगे, प्रात: काल और सांयकाल। सायंकाल सत्र इसमें अपनी विशेष भूमिका अदा करता है कि जो विद्यार्थी अपनी आम दिनचर्या में, स्कूल-कॉलेज की शिक्षा या उनका कोई काम प्रात: काल में हो तो उसे भी निरन्तर रख सकेंगे और इसमें होनें वाली सप्ताहिक व सायंकाल कक्षाओं के माध्यम से थियेटर व फिल्म का अध्ययन भी साथ-साथ कर पाएंगे। ये एक वर्षीय कोर्स हरियाणा, पंजाब, राजस्थान के भावी कलाकार जो किसी कारणवश बड़े-बड़े महानगरों में जाकर नहीं सीख सकते, उनके लिए बहुत ही लाभदायक साबित होगा। इस एक वर्षीय कोर्स के पाठ्यक्रम की जानकारी में जेसीडी रंगशाला परफोर्मिंग आट्र्स स्कूल एवं केएल थियेटर के निदेशक कर्ण लढा ने बताया कि इस एक वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स में थियेटर व फिल्म के सभी मूल बिन्दुओं को न केवल सिर्फ पढ़ाया जाएगा, उन्हें कोर्स में करवाये जाने वाले थियेटर प्रोडक्शन्स के माध्यम से व्यवहारिक कौशल ज्ञान भी दिया जाएगा। जिसमें विद्यार्थी को निरन्तर कक्षाओं, कार्यशालाओं, संगोष्ठियों व अन्य विभिन्न माध्यमों से थियेटर और फिल्म अभिनय कला को सिखाया जाएगा। इस कोर्स के पाठ्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को थियेटर और फिल्म अभिनय के लिए तैयार करना है, जिसमें विद्यार्थियों में विभिन्न प्रकार के व्यावहारिक कौशल विकसित करने के लिए राष्ट्रीय स्तर के थियेटर एवं फिल्मों के सस्थानों के रंगगुरु, फिल्म अभिनेता, संगीतकार व कलाकार आकर इस एक वर्षीय कोर्स में विद्यार्थियों को सिखाएंगे। ये एक वर्षीय कोर्स विद्यार्थियों के लिए थियेटर और फिल्म जगत की प्री-नर्सरी का काम करेगा, जिसमें हरियाणा, पंजाब के साथ-साथ दिल्ली, मुम्बई तक के प्रशिक्षक कलाकार आकर थियेटर और फिल्म का प्रशिक्षण देंगे। उन्होंने बताया कि इस एक वर्षीय कोर्स में पंजीकरण आज से शुरू हो गया है, जो 30 जून 2024 तक किया जाएगा। इच्छुक विद्यार्थी जल्दी से जल्दी अपना पंजीकरण जेसीडी रंगशाला परफोर्मिंग आट्र्स स्कूल में आकर करवा लें या वेबसाइट पर जाकर कर सकते हंै। इसके एक सत्र में केवल 50 सीट ही होगी और 1 अगस्त 2024 से इसकी नियमित कक्षाएं शुरू हो जाएगी। विद्यार्थियों को इस एक वर्ष के कोर्स का प्रमाण पत्र दिया जाएगा। यह कोर्स जेसीडी विद्यापीठ के विद्यार्थियों के साथ-साथ अन्य स्कूल, कॉलेजों के विद्यार्थियों के लिए भी होगा। दूसरे शहर से आने वाले विद्यार्थियों के लिए होस्टल सुविधा भी प्रदान की जायेगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment