(सिरसा)शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों की सेहत भी सुधारेगा बाबा सरसाईनाथ बुक बैंक वेल्फेयर ट्रस्ट

  • 08-Dec-23 12:00 AM

अभियान के पहले चरण में 50 बच्चों को वितरित किए कार्डसिरसा 8 दिसंबर (आरएनएस)। शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों की सहायता के लिए हमेशा अग्रणी सेवा करने वाली संस्था बाबा सरसाईनाथ बुक बैंक वेलफेयर ट्रस्ट सिरसा अब तक सैकड़ों बच्चों का भविष्य नि:शुल्क पुस्तक देकर उज्जवल कर चुका है। अब संस्था ने विद्यार्थियों की स्वास्थ्य को लेकर भी कार्यक्रम आरम्भ किया है। इसके पहले चरण में दानी सज्जनों के साथ मिलकर आंखों की नि:शुल्क जांच एवं चश्मा वितरण का कार्यक्रम आरंभ किया है। इस कड़ी में प्रथम बार संस्था के संस्थापक सदस्य एवं अध्यक्ष गुरदीप सैनी अपनी कार्यकारिणी सहित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कीर्ति नगर, सिरसा में पहुंचे। विद्यार्थियों से बातचीत कर प्राथमिक जानकारी के आधार पर गुप्ता आई केयर, सदर बाजार सिरसा से नि:शुल्क जांच के 50 कार्ड विद्यार्थियों को वितरित किए, जिसमें विद्यार्थियों की नि:शुल्क आंखों की जांच के साथ-साथ ट्रस्ट की ओर से नि:शुल्क चश्मा देने का भी प्रावधान है। जरूरमंद विद्यार्थियों को अपने संबोधन में गुरदीप सैनी ने बताया कि शिक्षा में पढ़ाई के दो चरण माने जाते हैं, प्रथम चरण में छात्र पढऩे के लिए सीखते हैं और दूसरे चरण में सीखने के लिए पढ़ते हैं। दोनों ही चरणों में आंखों का एक समान महत्व रहता है। प्रथम चरण में विद्यार्थी प्राथमिक कक्षाओं में वर्ण ज्ञान शब्द ज्ञान संख्या ज्ञान से अपने को निपूर्ण करते हैं, ताकि आगे की कक्षाओं के विषयों को समझ के साथ पढ़ सके। आंखों को विषय में अनमोल रत्न का भी नाम दिया गया है। अत: आंखों की सुरक्षा बेहद जरूरी है। उन्होंने छात्रां को आंखों की सुरक्षा के लिए सही मुद्रा में बैठकर पढऩा, लिखना एवं मोबाइल का कम से कम प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में विद्यालय स्टाफ एवं प्रधानाचार्य ने पूर्ण सहयोग दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कीर्ति नगर के प्रधानाचार्य राजेश जैन ने की। उनके साथ स्टाफ सुनीता रानी के साथ-साथ सभी स्टाफ व विद्यार्थी मौजूद थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment