(सिरसा)शिक्षा खोलती है सफलताओं के द्वार: राजेश कम्बोज

  • 01-Apr-24 12:00 AM

वार्षिक पारितोषिक में विद्यार्थियों को किया सम्मानितसिरसा 1 अप्रैल (आरएनएस)। गांव भरोखां स्थित संगम स्कूल में सोमवार को पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें गांव बरुवाली प्रथम गांव के सरपंच राजेश कम्बोज मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के स्वागत के साथ हुई। विद्यालय की छात्राओं द्वारा तिलक लगाकर सभी मेहमानों का स्वागत किया गया। तदोपरान्त मुख्य अतिथि ने स्वर्णिम संगीत में मां सरस्वती को माल्यार्पण करके दीप प्रज्ज्वलित किया।मुख्याध्यापक छगन सेठी ने इस अवसर पर विद्यालय का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया और मुख्य अतिथि ने कक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाले बच्चों के साथ-साथ खेलों, सांस्कृतिक गतिविधियों एवं अन्य क्लबों में शानदार प्रदर्शन करने वाले सभी विद्यार्थियों को उत्साह के साथ मैडल पहना, और मोमेंटो देकर उनका सम्मान किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन एक आनंदमयी और उत्साही समय होता है। इस समय में उन्हें कड़ी मेहनत करके शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए और यही शिक्षा उनके लिए सफलताओं के द्वार खोलती है। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि यह एक महत्वपूर्ण मूमेंट है, जो उनके जीवन का महत्वपूर्ण प्रश्न खोलता है। उन्होंने छात्रों से अपने सपनों को पूरा करने के लिए परिश्रम करने के साथ-साथ उन्हें अपने लक्ष्यों की दिशा में निरंतर अग्रसर रहने का संकल्प लेने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर सभी विद्यार्थी अपने अभिभावकों के साथ अपना परीक्षा परिणाम जानने के लिए विद्यालय आए। स्कूल में परीक्षा परिणाम थीम को लेकर बहुत ही सुंदर सजावट की गई। कई जगह सेल्फी प्वांइट्स बनाए गए जहां विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों ने अपनी बहुत सारी सेल्फी ली। मुख्याध्यापक छगन सेठी ने सभी विद्यार्थियों को अच्छे परीक्षा परिणाम लाने पर बधाई देते हुए उन्हें आगे भी इसी प्रकार कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि पिछले 34 वर्षों से संगम स्कूल लगातार ग्रामीण आंचल की प्रतिभा को निखारने में उत्कृष्ट रूप से सफल रहा है। इसी सफलता का परिणाम है कि इस विद्यालय की गिनती सिरसा जिला के उन अग्रणी विद्यालयों में होती है, जहां शिक्षा के साथ संस्कार और आधुनिक ज्ञान विज्ञान का संगम मिलता है। कार्यक्रम में आस पास के गांवों के सैकड़ों अभिभावक, बच्चे और विद्यालय का स्टाफ उपस्थित था।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment