(सिरसा)शिविर में 275 बच्चों की हुई जांच
- 26-Sep-24 12:00 AM
- 0
- 0
सिरसा 26 सितंबर (आरएनएस)। सिविल सर्जन, सिरसा डा. महेन्द्र कुमार भादू के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग जिला सिरसा द्वारा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के तहत भाई कन्हैया शिक्षा संस्थान मोरीवाला में बच्चों की स्वास्थ्य जांच हेतु एक शिविर लगाया गया। डा. शम्मी जिंदल, उपसिविल सर्जन (आरबीएसके) सिरसा ने बताया कि इस कैम्प में डा. श्वेता डूडी व डा. पंकज गोयल कान, नाक, गला रोग विशेषज्ञ, नागरिक अस्पताल सिरसा व मोबाइल हेल्थ टीम सिरसा द्वारा अपनी सेवाएं देते हुए 275 बच्चों की जांच कर उनका प्राथमिक ईलाज किया गया। डा. शम्मी जिंदल ने बताया कि इस कैम्प के दौरान आए बच्चों व उनके अभिभावकों को बताया गया कि किस तरह माता-पिता बच्चों के विकास में परिवर्तन ला सकते हैं। माता-पिता को डीईआईसी टीम के साथ मिलकर अपने बच्चे की विकास यात्रा में सक्रिय रूप से शामिल होने बारे प्रोत्साहित किया गया। डा. अंकुर कटारिया डीईआईसी प्रबंधक द्वारा बताया गया कि आरबीएसके प्रोग्राम के तहत 0 से 18 वर्ष तक के बच्चों मे चार विकार संबंधी प्रांरभिक जांच एवं उपचार नि:शुल्क करवाया जाता है। इस स्कीम के तहत दिल की बिमारी, मोतियाबिंद, भैंगापन, क्लबफुट, रेटिनोपैथी ऑफ प्रीमैच्योरिटी, कटे होंठ व तालुआ सहित अन्य बिमारी का ईलाज शामिल हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...