(सिरसा)शिविर में 37 लोगों ने किया स्वैच्छा से रक्तदान
- 29-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
सिरसा 29 सितंबर (आरएनएस)। रोटरी क्लब सिरसा न्यू जेन द्वारा रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट-3090 के गवर्नर रोटेरियन भूपेश मेहता के मार्गदर्शन एवं प्रेरणा से सोमवार को आयुज्योति आयुर्वेदिक कॉलेज एवं हॉस्पिटल, जोधपुरिया के सौजन्य से एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में रोटरी क्लब न्यू जेन के अध्यक्ष राहुल सुधा, सचिव अनन्य मेहता, प्रोजेक्ट चेयरमैन डा. दीपक अग्रवाल, सदस्य पारस मेहता, हर्षवर्धन मेहता, अवनीश सिंह एवं दिव्यांशु डूमरा ने संयुक्त रूप से महाविद्यालय प्रशासन का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि यह शिविर रोटरी गवर्नर भूपेश मेहता के रक्तदान-महादान अभियान के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना और अधिक से अधिक युवाओं को इस पुनीत कार्य से जोडऩा है। इस अवसर पर आयुज्योति महाविद्यालय के स्टाफ और भावी डॉक्टरों ने बढ़-चढकऱ हिस्सा लिया और शिविर को एक रक्तदान महोत्सव के रूप में मनाते हुए 37 लोगों ने रक्तदान किया। महाविद्यालय के महासचिव राजीव अग्रवाल ने वरदान चैरिटेबल ब्लड सेंटर की टीम के सहयोग की प्रशंसा करते हुए कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं और रोटरी जैसी संस्थाएं जब इस प्रकार के आयोजन करती हैं तो समाज को नई दिशा मिलती है। ब्लड सेंटर की मैडिकल अफसर डा. सुचिता ने इस अवसर पर रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला। रोटरी क्लब न्यू जेन के अध्यक्ष राहुल सुधा ने महाविद्यालय के प्राचार्य डा. सुरेन्द्र गर्ग, समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं का धन्यवाद व्यक्त किया और कहा कि महाविद्यालय रोटरी क्लब के सहयोग से भविष्य में भी ऐसे मानवीय एवं जनहितकारी कार्य निरंतर करता रहेगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...