(सिरसा)श्री अग्रवाल परिवार सेवा ट्रस्ट ने धूमधाम से मनाई महाराजा अग्रसैन की जयंती
- 04-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
सिरसा 4 अक्टूबर (आरएनएस)। श्री अग्रवाल परिवार सेवा ट्रस्ट की ओर से झंूथरा धर्मशाला में वीरवार को महाराजा अग्रसैन की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। ट्रस्ट के संरक्षक अनिल कुमार गोयल व सीताराम जमालिया ने संयुक्त रूप से बताया कि प्रधान सुनील कुमार कंदोई के साथ सभी पदाधिकारियों ने महाराजा अग्रसैन की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। प्रधान सुनील कुमार ने बताया कि महाराजा अग्रसैन ने एक ईंट और एक रुपया का नया विचार सुझाया, जिसके तहत अग्रोहा में पहले से रहने वाला प्रत्येक परिवार पड़ोस में रहने वाले प्रत्येक नए परिवार को एक ईंट और एक रुपया प्रदान करेगा। इस तरह के कार्य ने नए लोगों को अपना घर बनाने और अपना कारोबार शुरू करने में सक्षम बनाया, जिससे कई लोगों को अपना घर और कारोबार चलाने में एक बड़ी मदद मिली। एक ईंट और एक रुपया विचार ने लोगों को समाज के रूप में एकजुट किया। उन्होंने अग्र समाज के लोगों को महाराजा अग्रसैन के पदचिन्हों पर चलने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद भंडारा लगाया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर महेंद्र कुमार गर्ग सीनियर उप प्रधान, सुनील कुमार भादरा बाजार उप प्रधान, दीपक गोयल सचिव, संदीप कुमार गोयल सह सचिव और विकास अग्रवाल कोषाधक्ष संजय कुमार मंगालीवाला, युधिष्ठिर कुमार, विकास बंसल रंधावा वाले, पवन कुमार गर्ग, निर्मल कुमार गोयल, कमलकांत बंसल, नरेंद्र मित्तल, विजय कुमार गर्ग, हरिनंदन, नरेश कुमार, शोभित सिंगला, सुरेश कुमार बंसल, कमल सिंगला सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...